Buxar News: धान की खरीददारी में तेजी लाने का निर्देश

Buxar News: धान की खरीदारी में तेजी लाने और पैक्स व व्यापार मंडल को क्रियाशील करने को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 9:14 PM

बक्सर.

धान की खरीदारी में तेजी लाने और पैक्स व व्यापार मंडल को क्रियाशील करने को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने डुमरांव, चौगाई, केसठ व ब्रह्मपुर पैक्स अध्यक्ष/प्रबंधक के साथ बैठक की. प्रखंड डुमरांव, चौगाई, केसठ के अध्यक्ष/प्रबंधक के साथ प्रखंड कार्यालय डुमरांव के सभागार में तथा प्रखंड ब्रह्मपुर के अध्यक्ष/प्रबंधक के साथ बैठक प्रखंड कार्यालय ब्रह्मपुर के सभागार में की गयी.

जहां गोदाम नहीं वहां जल्द बनेगा

जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसानों के हित में अधिप्राप्ति कार्य में अविलंब प्रगति आवश्यक है. उनके द्वारा सभी अध्यक्ष/प्रबंधक के समस्याओं को सुना गया व सभी पैक्स अध्यक्ष/प्रबंधक को पैक्स क्रियाशील करते हुए धान की खरीदारी शुरू करने का निर्देश दिया गया. गोदाम की समस्या के संबंध में पैक्स अध्यक्ष को बताया गया कि जहां पर गोदाम उपलब्ध नहीं है, वैसे जगहों पर किराए पर गोदाम लेकर अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ करेंगे. साथ ही गोदाम का प्रस्ताव दें ताकि विभाग को भेजा जा सके. जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया की नई पैक्सों में ई केवाईसी अनिवार्य है, इस हेतु आरा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं मोबाइल नंबर यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जाये. बैठक में सभी संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version