बक्सर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ निर्वाचन कार्य की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में की गयी. जीविका दीदी एवं बीएलओ को हर घर दस्तक अभियान अंतर्गत प्रत्येक घरों में जाकर उस घर में कितने मतदाता है, मतदान के दिन कितने मतदाता मतदान करेंगे एवं उस घर के मुखिया का नाम एवं मोबाइल नम्बर विहित प्रपत्र में प्राप्त करने का निर्देश दिया गया.निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को वीटीआर (VTR) बढाने का निर्देश दिया गया. साथ ही कम से कम एक कर्मी घर-घर जाकर मतदान के बारे में मतदाताओं को विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायें एवं मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी अवगत करायें. मतदान के दिन किसी मतदान केन्द्र के आस पास किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो उस पोषक क्षेत्र के पीडीएस डीलर पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जबकि 30 मई को सभी डिस्पैच सेंटर पर पूर्वाहन 08:00 बजे तक मतदान दल के द्वारा योगदान देना सुनिश्चित करने को कहा गया. अगर किसी मतदान दल के द्वारा निर्धारित समय के उपरांत योगदान नहीं दिया गया है तो उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. अगर किसी मतदान दल के द्वारा निर्धारित समय के उपरांत योगदान नहीं दिया गया है तो उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता कुमारी अनुपमा, अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच) बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर, भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अनुमण्डल पदाधिकारी डुमराँव, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे. *बक्सर।*
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है