अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, फ्रॉड करने को खुलवा रहे थे बैंक खाता
साइबर फ्रॅाड के लिए प्रधानमंत्री याेजना के नाम पर झांसा देकर बैंक एकांउट खुलवा रहे साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है
बक्सर. साइबर फ्रॅाड के लिए प्रधानमंत्री याेजना के नाम पर झांसा देकर बैंक एकांउट खुलवा रहे साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस को यह कामयाबी शनिवार को इटाढ़ी में मिली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची इटाढ़ी थाना की पुलिस ने पाल मैरेज हॉल से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने वालों में मुरार थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी पिंटू कुमार, डुमरांव थाना अंतर्गत कोपवां निवासी सुग्रीव पासवान, झारखंड के बोकारो थाना क्षेत्र स्थित हरिणा कॉलोनी के दीपक कुमार व धनबाद जिला अंतर्गत बैंक मोड़ थाना के भूली नगर निवासी अजीत कुमार समेत अन्य शामिल हैं. सदर अनुमंडल कार्यालय में रविवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी एसडीपीओ धीरज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक्सिस बैंक का इंस्टा किट-38 पीस, एअरटेल 5 जी का 02 पीस सिमकार्ड, जिओ डिजिटल लाइफ का खुला सिम 5, एक्सिस बैंक का एकाउंट ओपनिंग सिग्नेचर कार्ड फार्म 05, वोडाफोन का सिम 02, एचडीएफसी बैंक का एटीएम-01, एससबीआई का बैंक एटीएम 01, एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड 01 व डेबिट कार्ड 06, ड्राइविंग लाइसेंस 02, बायोमेट्रिक मशीन 01 और 04 मोबाइल सेट बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद एसपी शुभम आर्य द्वारा उनके नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पाल मैरेज हॉल में तुरंत छापेमारी की गई. जिसमें पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद उनकी तलाशी ली गई तो कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए. इस मामले में इटाढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. टीम में इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है