पुलिस के डंडे से युवक का आंख जख्मी, वीडियो वायरल
बक्सर : शहर में एक युवक को पानी पिलाना महंगा पड़ गया. पुलिस के डंडे से उसकी आंख जख्मी हो गयी. इसके बाद युवक के दोस्त ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल ही एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने जांच के लिए एसडीपीओ सतीश कुमार को आदेश दिया. एसपी से […]
बक्सर : शहर में एक युवक को पानी पिलाना महंगा पड़ गया. पुलिस के डंडे से उसकी आंख जख्मी हो गयी. इसके बाद युवक के दोस्त ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल ही एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने जांच के लिए एसडीपीओ सतीश कुमार को आदेश दिया. एसपी से आदेश मिलते ही सदर एसडीपीओ मामले की जांच में जुट गये. वीडियो में बताया गया कि शहर के रहने वाले दीपक कुमार मिश्रा कुछ लोगों को घर के बाहर पानी पिला रहे थे. इसी बीच इलाके में ड्यूटी कर रहे टाइगर मोबाइल के जवानों वालों ने अचानक दीपक पर लाठी से वार कर दिया. जिसमें लाठी उसके आंख में जा लगी और जख्मी हो गया. इसके बाद पुलिस वाले उसे समझाते हुए निकल गए. जब उसने अपनी आंख देखा तो आंखों से काफी गंभीर चोट लगी थी और उसे दिखाई कम दे रहा था. इसी बीच उसने सारी बातें अपने दोस्त को बतायी, जहां दोस्त ने उसका वीडियो बनाकर फेसबुक पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही इसकी सूचना एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा को मिली. सूचना मिलते ही जांच के लिए नेतृत्व में टीम गठित किया, जहां टीम पूरे मामले की जांच में जुट गयी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.