अपनी विरासत को समझने के लिए नयी पीढ़ी को जागरूक करना जरुरी

अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर सीताराम उपाध्याय संग्रहालय, बक्सर के बैनर तले आयोजित संग्रहालय सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को स्कूली बच्चों को अपनी विरासत के प्रति जागरूक करने के लिये संग्रहालय एवं धरोहर से संबंधित प्रश्नोत्तरी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 9:47 PM

बक्सर. अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर सीताराम उपाध्याय संग्रहालय, बक्सर के बैनर तले आयोजित संग्रहालय सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को स्कूली बच्चों को अपनी विरासत के प्रति जागरूक करने के लिये संग्रहालय एवं धरोहर से संबंधित प्रश्नोत्तरी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संग्रहालयाध्यक्ष डॉ शिव कुमार मिश्र ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को अपने आस-पास की विरासत को जानना अत्यंत आवश्यक है. हमारे स्कूलों एवं कालेजों के पाठ्यक्रम में क्षेत्रीय इतिहास, संस्कृति एवं परम्परा को शामिल किया जाना भी अत्यावश्यक है. वर्तमान समय में जो पाठ्यक्रम है उनमें इनका अभाव है. स्कूल एवं कालेज प्रबंधन एवं अभिभावकों का यह दायित्व है कि अपने बच्चों को अपनी आस-पास के विरासत स्थलों का अवलोकन करावे तथा उनके महत्व को समझाने का प्रयास करे. डाॅ मिश्र के अनुसार शिक्षण संस्थानों द्वारा समय समय पर विरासत यात्रा का आयोजन किया जाना चाहिए और संग्रहालय इस दिशा में प्रयासरत है. संग्रहालय सप्ताह में स्कूली बच्चों को शामिल होने के लिए अनेक सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों को आमंत्रित किया गया है लेकिन इसके लिए स्कूली प्रबंधन को भी अभिरुचि लेना जरूरी है. डाॅ मिश्र के अनुसार बक्सर जिला के विरासत के साथ साथ राज्य के प्रमुख पुरास्थलों एवं धरोहर से संबंधित प्रश्नोत्तरी एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया है जिससे बच्चों में इन विषयों को जानने की अभिरुचि पैदा होगी. कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाॅ निर्मला शुक्ला ने बच्चों को बक्सर के विरासत के विषय में जानकारी प्रदान की. इस प्रतियोगिता में एम पी हाईस्कूल, फाउन्डेशन स्कूल, महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय, बक्सर, सरस्वती विद्या मंदिर, प्लस टू इंदिरा हाई स्कूल ,डीएवी पब्लिक स्कूल,एस एस गर्ल्स स्कूल, बिहार सेंट्रल स्कूल आदि अनेक विद्यालयों के दर्जनों छात्र छात्राओं ने भाग लिया. एस एस गर्ल्स स्कूल की शिक्षिका सुनीता कुमारी, डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षक जीतेन्द्र कुमार सिंह तथा राकेश कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षकों ने प्रतिभागियों को अपनी विरासत को बचाने हेतु संबोधित किया. इस अवसर पर साहब मंजर,मो आशिक, रामरुप ठाकुर, अभिषेक चौबे, मोहम्मद नौशाद, अभिनंदन कुमार सहित सभी संग्रहालयकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version