तीन किमी के सफर में लगा एक घंटा

नगर के गोलंबर पर जाम की स्थित होने से एनएच-922 पर पड़री तक अहले सुबह में ही जाम की स्थिति कायम हो गई थी. जिसके कारण पूरे दिन रेंगकर बड़े वाहनों के साथ ही छोटे वाहन चलते रहे

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 9:43 PM

बक्सर. नगर के गोलंबर पर जाम की स्थित होने से एनएच-922 पर पड़री तक अहले सुबह में ही जाम की स्थिति कायम हो गई थी. जिसके कारण पूरे दिन रेंगकर बड़े वाहनों के साथ ही छोटे वाहन चलते रहे. इस दौरान गोलंबर पर जाम के कारण एंबुलेंस भी काफी समय तक फंसा रहा. जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की समस्या बक्सर पटना लेन में बड़े वाहनों के प्रवेश करने के कारण हो रहा है. जिससे आम लोगों के साथ ही गोलंबर से विभिन्न मार्गों में जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गोलंबर से गुजरने वाले लोगों को प्रतिदिन समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. देर शाम तक वाहनों का क्रम नहीं टूटा. इस दौरान नगर वासियों के साथ ही पटना से बक्सर की ओर आनेवाली वाहनों का संचालन प्रभावित रहा. इस समस्या का समयांतराल पर हमेशा लोगों को झेलना पड़ रहा है. इस क्रम में शनिवार को देर रात से रविवार को संध्या समय में भी जारी रहा. गोलंबर पर जाम की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. रविवार को 3 घंटे में महज 1 किलोमीटर की दूरी वाहनों ने तय किया. वहीं वाहन रेंगकर संचालित होते रहे. जिनकी गति पर रोक लगा रहा. रविवार होने के कारण आवागमन कम रहा. वहीं ट्रैफिक विभाग नगर के गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर जाम से मुक्ति दिलाने के प्रति कार्य योजना नहीं बना पा रहा है. जिससे आम लोगों को लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है. जिसके कारण नगर वासियों के साथ ही जिले वासियों को प्रतिदिन समस्या का सामना करना पड रहा है. इसके साथ ही गोलंबर होकर अपने गंतव्य तक पहुंचने वाले लोगों को भी समस्या का सामना करना आम हो गई है. जिसमें ज्यादातर गोलंबर होकर उत्तर प्रदेश में जाने वाली वाहनें शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version