बक्सर . प्रभात खबर में जेल-पइन रोड का मुद्दा उठाने के बाद प्रशासन ने जेल पइन रोड की मरम्मत करायी है, हालंकि मरम्मत के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा हुआ है, लेकिन फिर चलने लायक रोड हो गया है. नगर का महत्वपूर्ण जेल पइन रोड पर निर्माण के साथ ही मरम्मती के सहारे ही वाहनों का संचालन हो रहा है. लेकिन मरम्मत के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है, जिसके वजह से हमेंशा टूट जाता है. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अपने निर्माण के साथ ही सड़क दम तोड़ दिया है. प्रतिदिन सड़क मरम्मती के सहारे ही मोटरेबल बनाया जा रहा है. वहीं सड़क निर्माण को विभाग ने गुणवत्तापूर्ण बता रहा है. जिसके कारण सड़क टूटने का हवाला पीडब्ल्यूडी के अधिकारी दे रहे है. ज्ञात हो कि नगर का महत्वपूर्ण जेल पइन रोड का निर्माण पिछले अगस्त माह से चल रहा है. यह 1.5 किलोमीटर लंबी जेल पइन रोड खराब गुणवत्ता केे कारण निर्माण के साथ ही टूटने लगा. फिलहाल नयी सड़क मरम्मती के सहारे ही मोटरेबल बनाया जा रहा है. सड़क नयी होने के बाद भी मरम्मती पर ही टीका हुआ है. डेढ़ किलोमीटर सड़क निर्माण में संवेदक को 12 महीने से ज्यादा का समय लग गया. निर्माण कार्य के पूरा होने के पूर्व ही सड़क आइटीआइ मैदान व वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के पास बिखरना शुरू हो गया. फिलहाल सड़क का ज्यादातर भाग खराब हो गया है. कार्य एजेंसी द्धारा सड़क के कराये गये कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है