नगर में अतिक्रमण पर चली जेसीबी, वसूला गया जुर्माना

डुमरांव. नगर परिषद ने शुक्रवार को नगर के अतिक्रमण पर जेसीबी चलाया. नप प्रशासन इससे पहले ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से स्थानीय लोगों से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रचार प्रसार किया था. नहीं हटाने वालों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूले की बात कही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:39 PM

डुमरांव. नगर परिषद ने शुक्रवार को नगर के अतिक्रमण पर जेसीबी चलाया. नप प्रशासन इससे पहले ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से स्थानीय लोगों से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रचार प्रसार किया था. नहीं हटाने वालों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूले की बात कही थी. शुक्रवार को बाजार एक तरह बंदी रहता, लेकिन कुछ लोग दुकान खोलते हैं. अतिक्रमण हटाने का सिलसिला नया थाना, स्टेशन रोड होकर गोला रोड से चौक तक अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान स्वयं नाली से पत्थर, लगे लोहे की सीढ़ी, उपर का छज्जा हटाते रहें. कुछ लोग आने का इंतजार करते दिखें. वहीं स्थानीय लोगों ने कहां कि ठठेरी बाजार में नाली सफाई नहीं हुई, जमा पड़ा है. लेकिन नाली पर स्लेप ढालकर उसे बंद किया जा रहा है. वहीं गोला रोड व स्टेशन रोड में नाली से पत्थर तक हटाया जा रहा है. नगर परिषद को हुए अतिक्रमण पर ध्यान नहीं है, जिससे स्टेशन रोड में जल जमाव होने सड़क जर्जर हो चुका है. राज हाई स्कूल खेल मैदान गेट के बाहर से ईदगाह तक नाली का पानी निकास नहीं होने से सड़क पर पानी आ गया है. इसको पर ठोस पहल नहीं हो रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा रहता है. बाकी दर्जनों ठेला पर दुकानदारी करने वाले और कुछ दुकान वाले सड़क के फुटपाथ तक दुकान सजा देते हैं. जिससे सड़क संकीर्ण हो जाता है. भले अतिक्रमण अभियान के दौरान सड़क चौड़ा दिखें. लेकिन अहले सुबह का नजारा पहले जैसा देखने को मिलता है. छोटे छोटे वाहनों सहित पैदल चलने वाले को गोला रोड में परेशानी का सामना अक्सर करना पड़ता है. अतिक्रमण अभियान चलने अक्सर इस लेन दुकानदारों में आक्रोश जरूर रहता है. लेकिन प्रशासन के कारवाई के आगे विवश रहते हैं. नप इओ मनीष कुमार, स्थानीय थाना के महिला-पुरुष पुलिस बल सहित नप कर्मी दुर्गेश सिंह अन्य नप कर्मी मौजूद रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version