Buxar News: नाले को अतिक्रमण कर बनाये गये अस्थायी निर्माण पर चली जेसीबी

Buxar News: शनिवार को स्टेशन रोड गजाधरगंज वर्षों से जाम मुख्य नाला का नये सिरे से निर्माण कराने को लेकर नप के चेयरमैन कमरून निशा के प्रतिनिधि नेयमतुल्ला फरीदी स्थानीय मुहल्लेवासियों की गुहार पर मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 10:02 PM

बक्सर

. शनिवार को स्टेशन रोड गजाधरगंज वर्षों से जाम मुख्य नाला का नये सिरे से निर्माण कराने को लेकर नप के चेयरमैन कमरून निशा के प्रतिनिधि नेयमतुल्ला फरीदी स्थानीय मुहल्लेवासियों की गुहार पर मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.साथ ही लोगों की समस्या का निदान करने को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर परिषद का जेसीबी और कर्मचारी लगाकर मुख्य नाले पर बने अस्थायी निर्माण को तोड़वाया. साथ ही नाले की सफाई कराकर नए सिरे से नाला का निर्माण कराने की बात कही. नेयमतुल्ला फरीदी ने कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायत के मद्देनजर मुख्य नाला का निर्माण कराकर जलनिकासी की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा. उन्होंने मौके पर नगर परिषद कर्मियों से इसका प्राक्कलन बनाकर निर्माण कार्य शीघ्र पुरा कराने का निर्देश जारी की. उन्होंने कहा कि शहर में जहां कही भी जलनिकासी की समस्या है, वहां के नागरिक नगर परिषद के अधिकारियों से संपर्क करें. यदि वहां से समस्या का समाधान नहीं निकले तो चेयरमैन से मुलाकात करें. चेयरमैन प्रतिनिधि का कहना है कि शहर की चौतरफा विकास को लेकर मिशन मोड में काम किया जा रहा है. नगर परिषद में धन की कमी नहीं है. सभी वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्ड का विकास कराने को लेकर डीपीआर तैयार कर मुझे दें ताकि उसका विकास किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version