ट्रेन की चपेट में आने से जदयू नेता की मौत

जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह पवनी पंचायत के पूर्व मुखिया राम भजन सिंह कुशवाहा की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 10:00 PM

चौसा

. जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह पवनी पंचायत के पूर्व मुखिया राम भजन सिंह कुशवाहा की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी है. पूर्व मुखिया की मौत की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना मंगलवार की अहले सुबह की बतायी जा रही है, जब वह रोज की तरह टहलने के लिए घर से निकले थे, लेकिन जैसे ही पवनी कमरपुर हाल्ट के समीप पहुंचे किसी ट्रेन की चपेट में आ गये. इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया और जदयू नेताओं के साथ-साथ अन्य सामाजसेवियों के बीच भी शोक की लहर दौड़ गयी. बताया जा रहा है कि राम भजन कुशवाहा सुबह-सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे. वह पवनी-कमरपुर हाॅल्ट की तरफ गए थे तभी किसी ट्रेन की चपेट में आ गए. 62 वर्षीय पूर्व मुखिया अपने पीछे एक पुत्र, एक अविवाहित पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. वे पवनी पंचायत के पांच वर्ष खुद व पत्नी गिरिजा देवी को पांच वर्ष मुखिया बनाया था. उन्होंने पंचायत में जल जीवन हरियाली पर बेहतर काम किया. इसके लिए उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया था. इसके अलावा वो जदयू के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी थे. शव के पास मौजूद लोगों ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह करीब 7.30 बजे खेत घूमने जा रहे गांव के लोग ने शव को ट्रैक के पास देखा. उनका सिर ट्रैक पर और शरीर झाड़ी में था. जिसकी जानकारी मिलते ही वहां काफी संख्या में भीड़ जुट गयी.

इसकी तुरंत सूचना मुफ्फसिल थाना को दी गयी. शव को ट्रैक से उठाकर पवनी फील्ड में लाया गया. मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. मुफ्फसिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि सूचना मिलने पर गस्ती टीम को भेजा गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया. आगे की कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version