9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल की स्वच्छता का कमान जीविका दीदियों ने संभाला, डीएम ने किया शुभारंभ-42 जीविका दीदियां सदर अस्पताल व परिसर को स्वच्छ बनाये रखने में निभाएंगी भूमिका-मरीजों को जीविका दीदी की रसोई के माध्यम से शुद्ध भोजन उपलब्द्ध कराने के साथ सदर अस्पताल की स्वछता की भी मिली कमानफोटो-9- सदर अस्पताल में शुभारंभ के मौके पर संबोधित करते डीएम व मंचासीन अन्यबक्सर. जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था जीविका दीदियाें ने गुरूवार को संभाल लिया है. इस तरह मरीजों को शुद्ध भोजन खिलाने के साथ ही अब सदर अस्पताल में स्वच्छ वातारण भी मरीजों के लिए उपलब्द्ध करायेंगी. जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल के द्वारा सदर अस्पताल बक्सर में जीविका दीदी के द्वारा साफ-सफाई एवं वस्त्र धुलाई का कार्य का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि यह अच्छी पहल है. जीविका दीदियां बेहतर कार्य कर रही है. उम्मीद है कि सदर अस्पताल की स्वच्छता में अपनी भूमिका सकारात्मक रूप से निभायेंगी. इससे मरीजों को अब अस्पताल परिसर में बेहतर साफ-सफाई मिलेगी. अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के साथ ही सदर अस्पताल की बेहतर साफ-सफाई में भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी. ज्ञात हो कि पूर्व से ही जीविका दीदी की रसोई के माध्यम से जीविका दीदी मरीजों को शुद्ध भोजन उपलब्द्ध कराने में अपनी भूमिका निभा रहीं है. अब मरीजों को भोजन के साथ सदर अस्पताल की साफ-सफाई में अपनी सहभागिता निभाएंगी. इसके लिए सफल जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ बक्सर को जिम्मेदारी दी गई है. इसको ले राज्य स्वास्थ समिति एंव जीविका के बीच अनुबंध के तहत बिहार राज्य के 38 जिलो में सदर व जिला अस्पताल तथ अनुमंडल अस्पताल में इंडोर मरीजों के लिए वस्त्र की धुलाई एंव अस्पताल परिसर की साफ सफाई का कार्य जीविका दीदियो द्वारा करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही गुरूवार से सदर अस्पताल में विधिवत कार्य की शुरूआत भी कर दी गई है. जहां सदर अस्पताल की साफ-सफाई को लेकर कुल 42 जीविका दीदीयों को लगाया गया है. जिसमें इस सभी दीदियों की देखपाल एंव पदस्थापन संकुल स्तरीय संघ के द्वारा किया जाना है. इसी क्रम में गुरूवार को सदर अस्पताल बक्सर में सफल जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ बक्सर के द्धारा कार्य की शुरूआत किया गया. जिसमें इन दीदियों को पुरे अस्पताल, ऑफिस की साफ सफाई के साथ ही अस्पताल के परिसर की भी साफ सफाई इनके द्वारा किया जाना है. इस कार्य को सुचारू रूप से संचालन हेतु सफल संकुल संघ द्वार 42 दीदियों को अस्पताल साफ सफाई हेतु लगाय गया है. जिसमें इन दीदियों को रोस्टर के अनुसार तीन शिफ्टों में जिसमें पहली शिफ्ट 6 बजे पूर्वाहन से 2 अपराहन तक, दूसरी शिफ्ट 2 अपराहन से 9 बजे अपराहन तक वहीं तीसरी शिफ्ट 9 बजे अपराहन से 6 बजे पूर्वाहन तक कार्य करेंगी. वहीं फ्लोर के आधार पर तथा साफ-सफाई को देखते हुए सफाई कर्मियों की संख्या लगाई गई है. ग्राउंड फ्लोर हेतु 11 दीदी को लगाया गया है. जो अपने निधारित समय सारणी के अनुसार कार्य करेंगी. इमरजेंसी सेवा के लिए एक दीदी रहेंगी. प्रथम तल हेतु 9 दीदी कार्य करेंगी जो अपने निधारित समय सारणी के अनुसार कार्य करेंगी. इमरजेंसी सेवा के लिए एक दीदी रहेंगी. द्धितीय तल हेतु 10 दीदी को पदस्थापित किया गया है जो अपने निधारित समय सारणी के अनुसार कार्य करेंगी. एक दिदी लेवर रूम के लिए रिर्जव रहेंगी तथा तीसरा तल हेतु 10 दीदी को पदस्थापित किया गया है जो अपने निधारित समय सारणी के अनुसार कार्य करेंगी. एसएनसीयू के लिए तीन दीदी पदस्थापित किया गया है.सिर्वल सर्जन तथा डीपीएम ऑफिस के लिए एक-एक दीदी पदस्थापित किया गया है तथा गार्डेन तथा ड्रेनिंग के लिए दो-दो दीदी को पदस्थापित किया गया है. साथ में अस्पताल के परिसर के साफ सफाई की जिम्मेदारी भी दिया गया है. सभी दीदी अपने रोस्टर के अनुसार अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करेगी. साथ ही वस्त्र घुलाई के लिए दो दीदी और एक पुरूष काे पदस्थापित किया गया है. इनकी मॉनेटिरिंग तथा कार्य की गुणवत्ता संकुल संघ के द्वारा किया जायेगा. इसी महीना अनुमंडल अस्पताल डुमरांव में भी शुरूआत कर दी जायेगी. जीविका तथा स्वास्थ विभाग के सहयोग से मरीजो के लिए बेहतर साफ-सफाई तथा धुलाई की बेहतर सेवा प्रदान करना हैं. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर डॉ महेंद्र पाल, सिविल सर्जन बक्सर डॉ सुरेश चंद्र सिंहा, डीपीएम बक्सर मनीष कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक संजय सिंह, प्रबंधक दुष्यंत कुमार समेत सदर अस्पताल के अन्य डॉक्टर व कर्मी शामिल रहे.

जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था जीविका दीदियाें ने गुरूवार को संभाल लिया है

फाइल-18- सदर अस्पताल की स्वच्छता का कमान जीविका दीदियों ने संभाला, डीएम ने किया शुभारंभ

-42 जीविका दीदियां सदर अस्पताल व परिसर को स्वच्छ बनाये रखने में निभाएंगी भूमिका

-मरीजों को जीविका दीदी की रसोई के माध्यम से शुद्ध भोजन उपलब्द्ध कराने के साथ सदर अस्पताल की स्वछता की भी मिली कमान

फोटो-9- सदर अस्पताल में शुभारंभ के मौके पर संबोधित करते डीएम व मंचासीन अन्य

बक्सर. जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था जीविका दीदियाें ने गुरूवार को संभाल लिया है. इस तरह मरीजों को शुद्ध भोजन खिलाने के साथ ही अब सदर अस्पताल में स्वच्छ वातारण भी मरीजों के लिए उपलब्द्ध करायेंगी. जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल के द्वारा सदर अस्पताल बक्सर में जीविका दीदी के द्वारा साफ-सफाई एवं वस्त्र धुलाई का कार्य का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि यह अच्छी पहल है. जीविका दीदियां बेहतर कार्य कर रही है. उम्मीद है कि सदर अस्पताल की स्वच्छता में अपनी भूमिका सकारात्मक रूप से निभायेंगी. इससे मरीजों को अब अस्पताल परिसर में बेहतर साफ-सफाई मिलेगी. अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के साथ ही सदर अस्पताल की बेहतर साफ-सफाई में भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी. ज्ञात हो कि पूर्व से ही जीविका दीदी की रसोई के माध्यम से जीविका दीदी मरीजों को शुद्ध भोजन उपलब्द्ध कराने में अपनी भूमिका निभा रहीं है. अब मरीजों को भोजन के साथ सदर अस्पताल की साफ-सफाई में अपनी सहभागिता निभाएंगी. इसके लिए सफल जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ बक्सर को जिम्मेदारी दी गई है. इसको ले राज्य स्वास्थ समिति एंव जीविका के बीच अनुबंध के तहत बिहार राज्य के 38 जिलो में सदर व जिला अस्पताल तथ अनुमंडल अस्पताल में इंडोर मरीजों के लिए वस्त्र की धुलाई एंव अस्पताल परिसर की साफ सफाई का कार्य जीविका दीदियो द्वारा करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही गुरूवार से सदर अस्पताल में विधिवत कार्य की शुरूआत भी कर दी गई है. जहां सदर अस्पताल की साफ-सफाई को लेकर कुल 42 जीविका दीदीयों को लगाया गया है. जिसमें इस सभी दीदियों की देखपाल एंव पदस्थापन संकुल स्तरीय संघ के द्वारा किया जाना है. इसी क्रम में गुरूवार को सदर अस्पताल बक्सर में सफल जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ बक्सर के द्धारा कार्य की शुरूआत किया गया. जिसमें इन दीदियों को पुरे अस्पताल, ऑफिस की साफ सफाई के साथ ही अस्पताल के परिसर की भी साफ सफाई इनके द्वारा किया जाना है. इस कार्य को सुचारू रूप से संचालन हेतु सफल संकुल संघ द्वार 42 दीदियों को अस्पताल साफ सफाई हेतु लगाय गया है. जिसमें इन दीदियों को रोस्टर के अनुसार तीन शिफ्टों में जिसमें पहली शिफ्ट 6 बजे पूर्वाहन से 2 अपराहन तक, दूसरी शिफ्ट 2 अपराहन से 9 बजे अपराहन तक वहीं तीसरी शिफ्ट 9 बजे अपराहन से 6 बजे पूर्वाहन तक कार्य करेंगी. वहीं फ्लोर के आधार पर तथा साफ-सफाई को देखते हुए सफाई कर्मियों की संख्या लगाई गई है. ग्राउंड फ्लोर हेतु 11 दीदी को लगाया गया है. जो अपने निधारित समय सारणी के अनुसार कार्य करेंगी. इमरजेंसी सेवा के लिए एक दीदी रहेंगी. प्रथम तल हेतु 9 दीदी कार्य करेंगी जो अपने निधारित समय सारणी के अनुसार कार्य करेंगी. इमरजेंसी सेवा के लिए एक दीदी रहेंगी. द्धितीय तल हेतु 10 दीदी को पदस्थापित किया गया है जो अपने निधारित समय सारणी के अनुसार कार्य करेंगी. एक दिदी लेवर रूम के लिए रिर्जव रहेंगी तथा तीसरा तल हेतु 10 दीदी को पदस्थापित किया गया है जो अपने निधारित समय सारणी के अनुसार कार्य करेंगी. एसएनसीयू के लिए तीन दीदी पदस्थापित किया गया है.

सिर्वल सर्जन तथा डीपीएम ऑफिस के लिए एक-एक दीदी पदस्थापित किया गया है तथा गार्डेन तथा ड्रेनिंग के लिए दो-दो दीदी को पदस्थापित किया गया है. साथ में अस्पताल के परिसर के साफ सफाई की जिम्मेदारी भी दिया गया है. सभी दीदी अपने रोस्टर के अनुसार अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करेगी. साथ ही वस्त्र घुलाई के लिए दो दीदी और एक पुरूष काे पदस्थापित किया गया है. इनकी मॉनेटिरिंग तथा कार्य की गुणवत्ता संकुल संघ के द्वारा किया जायेगा. इसी महीना अनुमंडल अस्पताल डुमरांव में भी शुरूआत कर दी जायेगी. जीविका तथा स्वास्थ विभाग के सहयोग से मरीजो के लिए बेहतर साफ-सफाई तथा धुलाई की बेहतर सेवा प्रदान करना हैं. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर डॉ महेंद्र पाल, सिविल सर्जन बक्सर डॉ सुरेश चंद्र सिंहा, डीपीएम बक्सर मनीष कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक संजय सिंह, प्रबंधक दुष्यंत कुमार समेत सदर अस्पताल के अन्य डॉक्टर व कर्मी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें