Loading election data...

जहानाबाद के युवक का चौसा में मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

मुफ्फसिल थाना के चौसा कर्मनाशा रेल पुल के पास जहानाबाद के युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 9:31 PM

चौसा.

मुफ्फसिल थाना के चौसा कर्मनाशा रेल पुल के पास जहानाबाद के युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव देखने से प्रतीत हो रहा है की युवक की मौत 8 से 10 दिन पूर्व हुई है. क्योंकि शव सड़ कर सिर्फ कंकाल बच गया है. लापता युवक को ढूढते हुए परिजन जब पुल के पास पहुंचे, तो पास में उसके घड़ी, मोबाइल, लॉकेट, कपड़े से उसकी पहचान हुई है. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. फोरेंसिक टीम के जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. मौके पर मौजूद परिजनों द्वारा युवक की हत्या की आशंका जतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि मृत युवक जहानाबाद कलपा गांव निवासी राहुल कुमार उर्फ अंकित 25 वर्ष है. जो परिजनों को 6 अक्तूबर को कह कर निकला था कि पटना दोस्त से मिलने जा रहा हूं. लेकिन अपने गांव के दोस्त गोलू से बताया था कि मुगलसराय जा रहा हूं. ट्रेन में बैठने के बाद भी बात हो रही रही थी लेकिन, कुछ देर बाद दोस्त द्वारा उसके साथ झगड़े की बात कही जा रही है. उधर से राहुल बोला की फंस गया यार, उसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया. मृत युवक के चचेरे भाई ने बताया कि पटना से मुगलसराय के बीच में कोई ऐसा स्टेशन और हाल्ट नहीं है जहां इसको नही ढूंढे है. आज 11वें दिन चौसा कर्मनाशा रेलवे पुल के समीप ढूढने के दौरान उसका कंकाल दिखायी दिया. जिसकी पहचान कंकाल में लिपटे उसके कपड़े और पास में पड़े मोबाइल, घड़ी, लॉकेट आदि से हुई है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया. चचेरा भाई ने कहा कि उसकी हत्या किसी ने की है. ट्रेन में मारपीट कर फेंक दिया है या चलती ट्रेन से किसी ने धक्का दे दिया है. सुनसान जगह था. झाड़ी में सबकुछ पड़ा हुआ था. इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि परिजनों की सुचना पर तुरंत पुलिस मौके पहुंची. परिजनों से पूरी जानकारी प्राप्त की गई. शव एक हफ्ता पहले का लग रहा है. सिर्फ कंकाल बचा हुआ है. टीम के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. पुलिस रिपोर्ट बना घटना की जांच करेगी की हत्या है या ट्रेन से गिरकर मौत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version