Buxar News : अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में कार सवार से लूटे 10 लाख के गहने व नकद
Buxar News: नगर के गोलंबर स्थित एक कार शोरूम के पास बाइक सवार अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में गुरुवार की सरेआम लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया
बक्सर
. नगर के गोलंबर स्थित एक कार शोरूम के पास बाइक सवार अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में गुरुवार की सरेआम लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना से अवगत हुई और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अपराधियों की पहचान में जुट गयी. यह वारदात सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार निवासी राजेश सिंह के साथ हुई. वे कार सवार होकर शहर के यमुना चौक स्थित आरके ज्वेलर्स से शादी के लिए आभूषण की खरीदारी कर गांव बलिहार लौट रहे थे. कार में उनके साथ घर की दो महिलाएं सवार थीं.कार से मोबिल गिरने का बोल, गाड़ी को रोकवाया
गोलंबर पहुंचने पर दो युवक उनके गाड़ी को रोकवाए और कार से मोबिल गिरने का हवाला दिए. इसके बाद वे मोबिल देखने के लिए कार से जैसे ही नीचे उतरे बाइक सवार युवकों ने सभी की आंखों पर स्प्रे से मिर्ची पाउडर छिड़क दिया. जबतक कोई कुछ समझ पाता अपराधियों ने महिलाओं के हाथ से लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण वाला थैला और पर्स में रखे 90 हजार नगद लूट कर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि उनके भतीजा अनुज सिंह की शादी के रिस्पेशन होने वाला है. उसी की तैयारियों को लेकर वे आभूषण खरीदने बक्सर आए थे और लौटने के क्रम में यह घटना घट गयी. इसकी पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिसिया कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अपराधियों की पहचान हेतु सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है