Buxar News: नशीला पदार्थ खिलाकर महिला से गहनों की चोरी

Buxar News: थाना क्षेत्र के मंगराव गांव में ललन पांडेय के पत्नी की रिश्तेदार बनकर आयी महिला ने घर के मालकिन को ही नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों रुपए कीमती गहनों की चोरी कर ली है

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 9:58 PM

राजपुर

. थाना क्षेत्र के मंगराव गांव में ललन पांडेय के पत्नी की रिश्तेदार बनकर आयी महिला ने घर के मालकिन को ही नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों रुपए कीमती गहनों की चोरी कर ली है. घटना के संबंध में पीड़ित महिला के पति ललन पांडेय ने अपने दिए आवेदन में बताया कि उनकी पत्नी घर पर थी. तभी 26 दिसंबर को एक महिला उनके घर आई जो अपना नाम मंजू देवी उर्फ बताशा बतायी जो अपना गांव कैमूर जिला के नुआंव थाना अंतर्गत गारा गांव के रंगी सेठ के लड़की का हवाला देकर बताया कि वह किसी काम से आई थी और देर हो जाने से वह जाने में असमर्थ है. ऐसे में बहला फुसलाकर वह अपने गांव का रिश्ता जोड़कर उनके घर रही. रिश्तेदार की तरह खाना खाने के बाद पूरी रात बितायी. 27 दिसंबर की सुबह गुरुवार को जब परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर चले गए.

तभी इस महिला ने दूध में ही कोई नशीला पदार्थ मिलाकर इन्हें दे दिया. दूध पीते ही वह बेहोश हो गयी. घर में कोई सदस्य नहीं होने से महिला मंजू देवी उर्फ बताशा ने मालकिन के गले में मौजूद सोने का चैन, घर में रखा गया लगभग 12 हजार रुपये नगद एवं लगभग आधा दर्जन साड़ी लेकर फरार हो गई. घर की मालकिन बेहोशी की हालत में पड़ी थी. तभी कुछ घंटे बाद जब उनके पति ललन पांडेय घर वापस आए तो इन्हें बेहोशी की हालत में देखकर आश्चर्य में पड़ गए. तत्काल किसी निजी क्लीनिक में ले जाकर इलाज कराया. इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब इस तरह का मामला आया है. फिलहाल इस महिला के ब्लड का सैंपल लिया गया है. जिसे फोरेंसिक जांच के लिए पटना लैब में भेजा जाएगा.वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि इन्हें कौन सी नशा की दवाई दी गई है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर एसआई ज्योति कुमारी के नेतृत्व में वैज्ञानिक अनुसंधान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version