Loading election data...

कैलाशपति मिश्र ने अपना पूरा जीवन बीजेपी के लिए कर दिया न्योछावर : नित्यानंद राय

स्व. कैलाशपति मिश्रा की 101 वीं जयंती के अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जनसंघ काल में स्व. कैलाशपति मिश्र जी बीजेपी का नींव रखे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 9:54 PM

सिमरी

. ढकाइच में शुक्रवार को बिहार भाजपा के भीष्म पितामह पूर्व राज्यपाल एवं जनसंघ काल से देश सेवा में समर्पित रहे स्व. कैलाशपति मिश्रा की 101 वीं जयंती के अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जनसंघ काल में स्व. कैलाशपति मिश्र जी बीजेपी का नींव रखे थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन काल भाजपा के लिए न्यौछावर कर दिए. वह एक विचारधारा के रूप में अपने आपको स्थापित किया था. आज लोग उनके विचारधारा को आत्मसात करते हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता बाढ़ पीड़ितों को मदद करने के बजाय विदेशों में पिकनिक मना रहे हैं. उन्हें जनमानस से कोई वास्ता नहीं है, वे सिफ बयानबाजी में विश्वास रखते हैं. वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं भूमि सुधार राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने ब्रह्मपुर के बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ का दर्शन प्राप्त कर मानव जाति के कल्याण की प्रार्थना की. वहां से ढकाईच में आयोजित बिहार भाजपा के भीष्म पितामह पूर्व राज्यपाल एवं जनसंघकाल से देश सेवा में समर्पित रहे स्व. कैलाशपति मिश्रा जी की 101 में जयंती के अवसर पर स्वर्गीय मिश्रा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर डॉ दिलीप जायसवाल ने स्व.मिश्रा के योगदान को याद करते हुए उन्हें सादर नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र का संपूर्ण जीवन राष्ट्र समाज और भारतीय राजनीति के प्रति समर्पण का उदाहरण है. जनसंघ काल से लेकर भारतीय जनता पार्टी के मजबूत स्तंभ बनने तक उन्होंने हमेशा संगठन और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा .उनकी राष्ट्र सेवा की भावना और समर्पण ने हमें समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी. हम सभी उनके दिखाएं मार्ग पर चलते हुए समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की जरूरत है. समारोह को संबोधित करने वालों में महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष दिलमणी देवी, बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार, मंत्री श्री संतोष सिंह, विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने की. कार्यक्रम के दौरान दिलीप जायसवाल ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए जो समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदान किए गए. सबों ने सरकार द्वारा प्रदत्त इस सहायता के लिए आभार प्रकट किया. इस मौके पर स्वागत करने वालों में रवि शंकर कुशवाहा, हरे राम गुप्ता, राजू यादव, विमलेश सिंह, राजू सिंह, अनिल चौबे, विवेक पासवान मौजूद रहे. इस मौके पर श्रम विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मृतक अप्रवासी मजदूरों के परिजनों को दो -दो लाख रुपये का चेक दिया गया. एवं मातृत्व योजना के तहत दो महिलाओं को 26-26 हजार रुपये का चेक दिया गया. तीन युवकों को नियोजन पत्र भी श्रम विभाग द्वारा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version