बक्सर. रविवार को करीब 12 बजकर 45 मिनट पर स्पेशल ट्रेन वरुण से दानापुर डीआरएम जयंत चौधरी बक्सर स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बक्सर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण की. इस दौरान उन्होंने स्टेशन के बाहर और आंतरिक हिस्सों का जायजा लिया और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किये. वहीं स्टेशन के बाहरी परिसर में स्थित वाहन स्टैंड के संचालक को भी कई निर्देश जारी की. साथ ही छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में होने वाली भीड़ के मद्दनेजर भी कई दिशा-निर्देश जारी की. विधि व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दी. उन्होंने कहा कि स्टेशन के पोर्टिको में रेल यात्री को किसी तरह की असुविधा न हो. इसका ख्याल रखा जाए. साथ ही ट्रेनों में लटक कर यात्रा करने वालों पर विशेष नजर रखने की बात कही. ट्रेनों से प्लेटफार्म पर उतरने व चढ़ने के दौरान यात्रियों पर ध्यान रखने और यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी देने की बात कही. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में वृद्धि को लेकर और भी काम किया जा रहा है. उनके निरीक्षण की सूचना मिलते ही बक्सर स्टेशन पर तैनात सभी अधिकारी मुश्तैद दिखे. डीआरएम के निरीक्षण को लेकर बक्सर स्टेशन बदला-बदला सा नजर आया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने सभी लोगों से स्टेशन के बारे में जानकारी ली. साथ ही स्टेशन पर होने वाली समस्याओं को भी सुना. डीआरएम ने समस्याओं को बहुत जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है. निरीक्षण के दौरान वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा, स्टेशन मास्टर कमलेश सिंह, आरपीएफ इंसपेक्टर दीपक कुमार, जीआरपी इंसपेक्टर विजेंद्र कुमार समेत काफी संख्या में जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है