Buxar News: लगान जमा करने में खरहना बना नंबर वन
Buxar News: प्रखंड के अंचल परिसर में राजस्व व भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर लगान वसूलने के लिए शिविर का आयोजन किया गया
राजपुर
. प्रखंड के अंचल परिसर में राजस्व व भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर लगान वसूलने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. डीसीएलआर के तरफ से जारी पत्र के आलोक में सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी के नेतृत्व में इस वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अभी तक वसूली नहीं की गयी है. जिस लक्ष्य को पूरा करने के लिए यह शिविर लगाया गया. जिसमें विभिन्न गांव से पहुंचे रैयतों से लगान की वसूली की गई. साथ ही दाखिल खारिज,परिमार्जन एवं जमीन से संबंधित जो भी समस्या थी उससे संबंधित लोगों ने आवेदन दिया. जिस आवेदन के आधार पर लोगों को आवश्यक सुझाव भी दिया गया.राजस्व विभाग के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार भू लगान वसूली में समीक्षा के दौरान यह पाया गया था कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में जो लक्ष्य तय किया गया था. उस लक्ष्य के अनुरूप लगान की वसूली नहीं की गई है. जिसको लेकर सरकार ने पंचायतों में राज्यों को जागरूक करने के लिए फरमान भी जारी किया था. पिछले सप्ताह विभिन्न पंचायतों में माइकिंग कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया. साथ ही इन्हें नोटिस भी दिया गया.यह अपील करते हुए सुझाव दिया गया कि जो भी रैयत समय पर अपना भू लगान जमा नहीं करेंगे उन्हें किसी भी अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ सकता है.खास तौर पर कृषि विभाग के तरफ से मिलने वाले योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिलेगा. जागरूकता अभियान के बाद अभी तक प्रखंड के सभी पंचायतों में वसूली के बावजूद खरहना पंचायत लगान जमा करने में नंबर वन पर है. अन्य पंचायत अभी काफी पीछे चल रहा है. वहां भी इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है