Buxar News: पांडेय डेरा से अपहृत युवक बरामद
Buxar News: चक्की थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाला पांडेय डेरा से बुधवार की रात अपह्रत युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया है. युवक को शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे चक्की चुन्नी डेरा स्कूल के पास से पुलिस ने बरामद कर लिया
चक्की.
चक्की थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाला पांडेय डेरा से बुधवार की रात अपह्रत युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया है. युवक को शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे चक्की चुन्नी डेरा स्कूल के पास से पुलिस ने बरामद कर लिया. युवक श्रवण पांडेय पिता, मदन पांडेय ने बताया कि घर के बाहर चक्की मुख्य पथ के पास कटरा बनवाने के लिए बुधवार को ही हमारे द्वारा भूमि पूजन करवाया गया था. रात में घर से खाना खाकर करीब 10 बजे हम वहां जाकर सो गए. अचानक रात में 11 बजे के बाद चार, पांच की संख्या में लोग आए और हमको जगा कर जबरन ले जाने लगे. हम नहीं जा रहे थे और उनका विरोध कर रहे थे तो हमारे साथ सभी लोग हाथापाई करने लगे. इसके बाद हमको चार चक्का गाड़ी में बिठाकर लेकर वे लोग चले गए. श्रवण ने बताया कि करीब 20 से 25 मिनट गाड़ी चलने के बाद हमको किसी रूम में ले जाया गया. इसके बाद हमको चाय में कोई नशीला पदार्थ जबरदस्ती पिलाया गया. इसके बाद मुझे कुछ नहीं पता है. सुबह करीब 4 बजे जब हमको होश आया तो हम चक्की चुन्नी डेरा स्कूल के पास पड़े थे. हमको वहां के स्थानीय लोग आग तपा रहे थे. इसके बाद कुछ ही देर में मुझे पुलिस ने अपने कस्टडी में ले लिया. हालांकि इस दौरान श्रवण के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है. वह सकुशल थे. इस संबंध में चक्की थाना के थानाध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि पुलिस अपने पूरे तंत्र के साथ दिन- रात तफ्तीश में लगी थी. सुबह में करीब 4 बजे सूचना मिली कि श्रवण चुन्नी डेरा स्कूल के पास है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर युवा को बरामद कर ली. लिस द्वारा युवा को लेकर चक्की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करा कर दवा कराया गया. इसके बाद युवक को लेकर पुलिस थाना पर चली गई. थाना पर पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है. इधर युवक के बरामद होने की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी भी मौके पर पहुंचकर चक्की थाना में श्रवण से पूछताछ किए. इस दौरान उन्होंने बताया कि मामला संदेहास्पद लग रहा है. किस कारण से अपहरण हुआ था, अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस अनुसंधान में लगी है. शीघ्र ही इसका उद्भेदन किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है