परदेश से घर लौट रहे मजदूर की ट्रेन से कटकर मौत, उत्तर प्रदेश के पटपरा गांव के पास हुआ हादसा
परदेश से वापस अपनों के बीच खुशियां बांटने के लिए घर लौट रहे 28 वर्षीय मजदूर सोनू कुमार की ट्रेन दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी.
राजपुर.
परदेश से वापस अपनों के बीच खुशियां बांटने के लिए घर लौट रहे 28 वर्षीय मजदूर सोनू कुमार की ट्रेन दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी. जिसकी मनहूस खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के हरपुर पंचायत अंतर्गत ददुरा गांव निवासी राम प्रवेश चौधरी का पुत्र सोनू कुमार रोजी-रोटी की तलाश में अपनों से दूर देश के दूसरे राज्य आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में जाकर किसी निजी कंपनी में काम कर रहा था. परिवार की माली हालत को सुधारने के लिए वह दिन रात मेहनत कर एक-एक पाई इकट्ठा कर परिवार को घर भेज रहा था. पिछले छह माह पूर्व गांव आया था जो अपने परिजनों से मिलकर काम पर वापस लौट गया था. शनिवार के दिन भी वह ट्रेन से गांव लौट रहा था. सुबह 8:00 बजे के लगभग जैसे ही ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से बक्सर के लिए चली. ट्रेन खुलने के कुछ दूर आगे जाने के बाद यह ट्रेन के दरवाजे से बाहर झांकने लगा. जैसे ही ट्रेन चंदौली जिले के पटपरा गांव के नजदीक पहुंची तभी अचानक इसका सर बिजली के खंभे से टकरा गया. टक्कर लगते ही यह घायल होकर रेल की पटरी के पास गिर गया. जिससे घटनास्थल पर ही इसकी दर्दनाक मौत हो गयी. ट्रेन आगे की ओर बढ़ गयी. ट्रेन गुजरने ही आसपास एक ग्रामीणों की वहां भीड़ लग गयी. जिसकी सूचना अलीनगर थाना पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए थाने ले आयी. इसके पास जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल बरामद किया. तभी एक घंटे बाद उसके दूसरे भाई ने इसके पहुंचने की खबर के लिए इसके मोबाइल पर फोन किया. फोन की घंटी बजते ही पुलिस ने फोन रिसीव कर बताया कि इसकी दुर्घटना हो गयी है. जिसकी खबर सुन परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो इसका शव देख रोने लगे. शव की पहचान कर पंचनामा तैयार करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया. रविवार की देर शाम इसका शव गांव पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गयी. पत्नी सुघरी देवी एवं बच्ची सपना कुमारी एवं इसके अन्य सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है.पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़ :
ट्रेन दुर्घटना में मजदूर सोनू की हुई मौत के बाद पत्नी सुघरी देवी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वह बार-बार बेसुध होकर दहाड़ मार कर रो रही है.जिसे गांव की औरतें संभाल रही है.वह कहती है.. अब कइसे कटीहे जिनिगिया….. डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची सपना मां को रोते देख बेजान सी बनी हुई है. वह बरबस अपने पापा के आने का इंतजार कर रही है. बच्ची की मासूमियत देख लोगों का दिल दहल गया. घटना की सूचना पर पहुंचे जदयू प्रखंड अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह, समाजसेवी महेंद्र चौधरी ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए सरकार से उचित मुआवजा राशि देने की मांग की है. गांव के ग्रामीणों ने इस घटना के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है