राजपुर के 797 भूमिहीनों को घर बनाने के लिए भूमि का हुआ आवंटन

797 भूमिहीनों को घर बनाने के लिए भूमि का हुआ आवंटन

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 5:25 PM

फोटो- 15- आवश्यक कागजात की जांच करतीं सीओ डॉ शोभा कुमारी. संवाददाता, राजपुर प्रखंड की सभी 19 पंचायतों के भूमिहीनों को घर बनाने के लिए अभियान बसेरा टू के तहत जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद 797 लोगों के नाम से भूमि का आवंटन कर दिया गया है. यह लोग कभी भी अपनी जमीन पर घर बनाकर रह सकते हैं. सरकार की तरफ से भूमिहीन गरीबों को बसाने के लिए विगत कई वर्षों से यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के आलोक में वर्ष 2022-23 में सरकारी राजस्वकर्मी के माध्यम से गांव-गांव में सर्वेक्षण किया गया था. सर्वेक्षण के दौरान 1173 लोगों को चिह्नित किया गया था. इसके बाद इन लोगों काे भूमि का आवंटन किया गया, साथ ही 10 लोगों को अभिलेख के लिए भूमि उपसमाहर्ता के पास भेजा गया है. सीओ डॉ शोभा कुमारी ने बताया कि जिन लोगों को यह जमीन उपलब्ध करा दी गयी है. वह स्थाई रूप से अपना घर बना सकते हैं. भूमिहीन को भूमि उपलब्ध कराने का यह अभियान चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा. शेष बचे सभी भूमिहीन परिवारों को भूमि उपलब्ध करायी जायेगी. राजस्व कर्मचारी के माध्यम से ऐसे परिवारों को चिह्नित कर सूची बनायी जा रही है. अगले अभियान के तहत राजस्व कर्मचारी गांव-गांव में पहुंच कर उसका पुनः सर्वेक्षण करेंगे और जो इसके योग्य होंगे उन्हें इसका लाभ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version