फाइल-9- संसाधन के अभाव में काम कर रहे भूमि सर्वेक्षण कर्मी
संसाधन के अभाव में काम कर रहे भूमि सर्वेक्षण कर्मी
28 अगस्त- फोटो- 6- एक कमरे में खड़ा होकर काम करते विभागीय कर्मी. राजपुर. प्रखंड के पुराने भवन में भूमि सर्वेक्षण विभाग के लिए कार्यालय खोला गया है. जिसको लेकर विभाग के निर्देश पर सभी कमरे आवंटित कर दिए गए हैं. जिसमें भूमि सर्वेक्षण अधिकारी कानून गो एवं सभी पंचायत में कार्यरत अमीनो के कार्य करने के लिए कमरा एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना है. जिन्हें विभाग के निर्देश पर सिर्फ एक कमरा मिला है. जिसमें एक टेबल है लाइट एवं पंखा की व्यवस्था नहीं है. उमस भरी गर्मी में सभी कर्मी काम कर रहे हैं. अन्य कमरों में ताला बंद होने से काफी परेशानी हो रही है. सभी विभागीय कर्मी बाहर रोड पर निकलकर अपने कार्य को संपादित करते हैं. नाम नहीं छापने के शर्त पर कर्मियों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से प्रखंड में भूमि सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया है. जिसके लिए पंचायतवार आम सभा के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है. साथ ही ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में संबंधित रैयतों से कागजात की भी मांग की गयी है. कुछ लोगों का कागजात आ रहा है. जिन्हें आवश्यक सुझाव दिया जा रहा है,जो काम निरंतर जारी रहेगा. फिर भी विभाग के तरफ से अभी पूर्ण रूप से संसाधन नहीं मिला है. पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था इसमें नहीं है. खासतौर पर महिला कर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना उठाना पड़ रहा है. इस संबंध में कोई वरीय अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. हालांकि भूमि सर्वेक्षण पदाधिकारी दीपक बर्णवाल ने बताया कि इसको लेकर विभाग के वरीय अधिकारी को अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक बंद कमरे का ताला नहीं खोला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है