15 जून- फोटो-1- ग्रामीणों की बात सुनते सीओ व थानाध्यक्ष राजपुर. सरकार के फरमान पर आम जनों की समस्या को सुनने के लिए साप्ताहिक जनता दरबार में सीओ डॉ शोभा कुमारी व राजपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों की फरियाद सुनी गयी. जिसमें क्षेत्र के नागपुर, राजपुर, सरेंजा, रामपुर, डिहरी, तियरा, उत्तमपुर व अन्य गांव से पहुंचे कई लोगों ने अपनी बात रखा. जिसमें अधिकतर मामले कागजी जमीनी बंटवारा को लेकर था. अधिकतर लोगो ने अपने दिए आवेदन में यह बात रखा की आपसी पट्टीदारों के बीच बात नहीं बन रही है. जिस पर सीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोर्ट के निर्देश के अनुसार आप सभी सहमति पत्र देंगे.इसके बाद बंटवारा कर दिया जाएगा.जिसके आलोक में कई लोगों ने अपना आवेदन दिया. सरेंजा गांव से पहुंचे स्वर्गीय नर्वदेश्वर तिवारी के परिजनों ने आवेदन देकर अवगत कराया की मुझे ठाकुर जी के मंदिर की पूजा करने एवं मंदिर के रखरखाव की जिम्मेदारी हमारे परिजन को सौंप गयी थी. जिनके बाद अब उनकी जिम्मेदारी हमारी है. जिस पर दूसरे पक्ष के लोग बाधा उत्पन्न कर रहे हैं कि हम मंदिर नहीं बनाने देंगे. जबकि दूसरे पक्ष का लोगों का कहना है कि उस जमीन के हिस्से में हमारी भी हिस्सेदारी है. उस पर मंदिर का निर्माण नहीं होगा. जिस पर सीओ ने दोनों पक्ष के मामलों को सुनते हुए कहा कि फिलहाल यह मामला धार्मिक न्यास बोर्ड का है. इसलिए इसकी सुनवाई वहां हो सकती है. फिलहाल आपसी सहमति कर शांति बनाए रखें. रामपुर गांव से पहुंचे अरविंद सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मेरे निजी जमीन पर गांव के ही किसी व्यक्ति द्वारा जबरन रास्ते की मांग की जा रही है. इस पर थाना अध्यक्ष ने आवेदन प्राप्त करते हुए कहा कि इस मामले की जांच कर वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. कई व्यक्ति ऐसे भी थे जिनमें जमीनी विवाद के बाद भी उनके कागजात में कई प्रकार की छुट्टियां पाई गई. जिन्हें सुधार करने के लिए सीओ ने आवश्यक सुझाव देते हुए मामले का निष्पादन किया. इस मौके पर राजस्व कर्मी बद्रीनारायण सिंह, भवानी प्रसाद, श्याम जी, वर्षा कुमारी, एसआइ भगवान दास राय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है