13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीड़ पर नजर रखने के लिए रामरेखा घाट पर लगायी जायेगी एलइडी स्क्रीन

नगर परिषद नगर के दो घाटों को मॉडल घाट के रूप में चिह्नित किया है

बक्सर. नगर परिषद नगर के दो घाटों को मॉडल घाट के रूप में चिन्हित किया है. जिसको आकर्षक एवं स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद बक्सर लगातार प्रयास कर रहा है. जिससे दोनों मॉडल घाट को बेहतर बनाया जा सके. वहीं घाटों पर जुटने वाली अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा के साथ ही एलईडी स्क्रीन लगाया जाएगा. जिससे भीड़ पर नजर रखी जा सके. घाट को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में नगर परिषद के साथ ही स्थानीय व व्रतियों ने परिजनों की महत्वपूर्ण भूमिका कायम है. छठ पर्व को लेकर नगर के घाटों का दायरा भी समाप्त हो गया है. सभी घाट लगभग एक दूसरे से जुट गये है. ज्ञात हो कि नगर में छठ महापर्व को देखते हुए 32 घाटों को चिन्हित किया गया है. जिसमे सबसे ज्यादा लोगों की पसंद धार्मिक महता वाले रामरेखाघाट पर होती है. नगर के ऐतिहासिक रामरेखा घाट के साथ ही नाथ बाबा घाट पर पिछली बार गंगा में स्थापित शिव की प्रतिमा एवं उनकी जटा से गंगा का अवतरण आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. वहीं घाट पर रोशनी की व्यवस्था नगर परिषद से की जा रही है. वहीं जुटने वाली भीड को देखते हुए प्रवेश एवं निकास को लेकर अलग अलग व्यवस्था किया गया है. जिससे भीड को लेकर किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पडे. वहीं व्रतियों की सुरक्षा को लेकर भी जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी में जुटा हुआ है. व्रतियों के लिए खास है रामरेखा घाट : नगर का ऐतिहासिक एवं धार्मिक महता वाले रामरेखा घाट पर छठ पर्व को करने के लिए अप्रत्याशित भीड जुटती है. धार्मिक महता वाला घाट होने के कारण लोगों की पहली पसंद वाली घाट रामरेखा घाट बना हुआ है. वहीं रामरेखाघाट पर भी जुटने वाली भीड को देखते हुए प्रशासनिक ध्यान भी विशेषकर रामरेखाघाट के साथ ही नाथ बाबा घाट पर कायम है. जिसको केंद्र बिंदु में रखकर तैयारी पूरी की जा रही है. जिससे अव्यवस्था कायम नहीं हो सके. भीड को देखते हुए ही घाट पर प्रवेश एवं निकास को लेकर अलग- अलग सडक को चिन्हित किया गया है. जिससे भीड न हो सके. वहीं रामरेखाघाट को प्रशासनिक स्तर से भी सजाने व संवारने का क्रम जारी है. बेहतर व्यवस्था को लेकर हर तैयारी की जा रही है. रामरेखाघाट पर प्रवेश व निकास के लिए बनाये गये अलग-अलग रास्ते : रामरेखाघाट पर जुटने वाली अप्रत्याशित भीड को देखते हुए अव्यवस्था से व्रतियों को बचाने के लिए प्रवेश एवं निकास को लेकर अलग-अलग रास्ता इस बार भी प्रशासन ने तैयार किया है. जिससे व्रतियों को आने जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पडे. मुख्य सडक से प्रवेश को लेकर तैयारी किया गया हैॅ वहीं निकास को लेकर लाइट एंड साउंड की तरफ से सडक काे दुरूस्त कराया जा रहा है. जो लाइट एंड साउंड के बगल से बने सड़क के माध्यम से होगा. सीढि़ में काम कराया जा रहा है. जिससे व्रतियों को आवागमन में परेशानी नहीं हो. नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर तोरण द्धार बनाया जाएगा. इसकाे लेकर नगर परिषद से तैयारी किया गया है. जिससे नगर में उत्सवी माहौल बनाया जा सके. नगर के साथ ही रामरेखाघाट पर भी आकर्षक तोरण द्धारा बनाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें