27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्की में लक्ष्य से कम टीकाकरण चिंताजनक : डीआइओ

चक्की प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर विनोद प्रताप सिंह व जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष कुमार के द्वारा एक बैठक की गयी.

चक्की. चक्की प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर विनोद प्रताप सिंह व जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष कुमार के द्वारा एक बैठक की गई. बैठक में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण में कमी होने पर चर्चा की गयी. मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रविशंकर श्रीवास्तव के साथ डीआईओ एवं डीपीएम ने एक बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से 0 से 5 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण एवं रुटीन चेकअप में भारी कमी को देखते हुए चर्चा की गई. लक्ष्य के अनुरूप बहुत कम टीकाकरण हो रहा है. इस बात पर मंथन किया गया. साथ ही पदाधिकारीयों द्वारा निर्देश दिया गया कि टीकाकरण का रेशियों जल्द से जल्द बढ़ाया जाए. डॉक्टर ने बताया कि सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को प्रखंड की सभी पंचायतों में टीकाकरण केंद्र पर एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर नियमित टीकाकरण किया जाता है. इस बात पर शिशु के माता-पिता को भी ध्यान रखना चाहिए कि टीकाकरण केंद्र पर शिशु को ले जाकर टीकाकरण अवश्य करा लें. शिशु के लिए टीकाकरण नियमित समय के साथ बहुत जरूरी होता है. शिशु को समय से टीकाकरण करने से आने वाले समय में कई सारे रोगों से निजात मिलता है. साथी ही आशा कर्मियों को जागरूकता फैलाने के लिए निर्देश दिया गया. बताते चलें कि बहुत सारे लोग जानकारी के अभाव में भी टीकाकरण एवं रूटिन चेकअप से वंचित रह जाते हैं. साथ ही रुटीन चेकअप में भी कमी देखने को मिली. रुटीन चेकअप में शुगर, ब्ल्डप्रेशर आदि के लिए भी आवश्यक निर्देश दिया गया. साथी ही आशा कर्मियों को जागरूकता फैलाने के लिए निर्देश दिया गया. बताते चलें कि बहुत सारे लोग जानकारी के अभाव में भी टीकाकरण एवं रूटिन चेकअप से वंचित रह जाते हैं. बैठक में जिला समुदायिक उत्प्रेरक, एसएमओ डब्लू एचओ, एसएमसी यूनिसेफ, वीसी सीएम यूएनडीपी मनीष कुमार, बीसीएम बीएचएम निभा कुमारी, एएनएम, आशा फैसिलेटर, आशा कर्मी, आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें