21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी, आइए मिलकर अविरल बनाएं: डीएम

गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा विशेष कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने नाथ बाबा घाट से कवलदह पोखरा तक स्वच्छता जागरूकता सांकेतिक दौड़ को हरी झंडा दिखाकर रवाना की

बक्सर.

गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा विशेष कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने नाथ बाबा घाट से कवलदह पोखरा तक स्वच्छता जागरूकता सांकेतिक दौड़ को हरी झंडा दिखाकर रवाना की. इसके पहले जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला गंगा समिति,बक्सर की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वच्छता श्रमदान, स्वच्छता जागरूकता हेतु सांकेतिक दौड़, पौधारोपण व हस्ताक्षर अभियान शामिल था. सर्वप्रथम नाथ बाबा घाट पर युवाओं द्वारा गंगा घाट किनारे एक घंटे तक श्रमदान किया गया. इस मौके पर युवाओं ने स्वच्छता सांकेतिक दौड़ के माध्यम से शहरवासियों को गंगा नदी की स्वच्छता के लिए जागरूक किया. स्वच्छता सांकेतिक दौड़ नाथ बाबा घाट से किला मैदान,पुलिस चौकी, ज्योति चौक, आंबेडकर चौक होते हुए शहीद स्मारक कवलदह पोखर पर जाकर समाप्त हुआ. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला गंगा समिति द्वारा निरंतर रूप से जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से गंगा की स्वच्छता के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. शहरवासियों को स्वच्छता के लिए आगे आकर इस मुहिम में भाग लेना होगा. स्वच्छता अभियान में जन जन की भागीदारी ही इस मुहिम को सफल बना सकती हैं. आज समय यह है कि हम सब यह संकल्प लें कि गंदगी से अपने समाज को मुक्त करायेंगे और अपने बक्सर को स्वच्छता के क्षेत्र में पूरे भारत में अव्वल बनायेंगे. कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को डीएम द्वारा स्वच्छता हेतु शपथ भी दिलाया गया. तत्पश्चात् एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत कवलदह पोखर में पौधारोपण भी किया गया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता कुमारी अनुपमा सिंह, प्रशिक्षु आईएएस प्रतीक्षा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद आशुतोष गुप्ता, नोडल पदाधिकारी, जिला गंगा समिति, डीपीओ जिला गंगा समिति, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, अभिराम सुंदर युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र के साथ फाउंडेशन स्कूल के एन सी सी के कैडेट्स व अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें