Buxar News: फोरलेन पर सड़क हादसे में वृद्ध की गयी जान
आरा बक्सर फोरलेन पर बुधवार को पुराना भोजपुर आंबेडकर नगर के समीप सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गयी.
डुमरांव
. आरा बक्सर फोरलेन पर बुधवार को पुराना भोजपुर आंबेडकर नगर के समीप सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फोरलेन को जाम कर दिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार के समझाने से आक्रोशित लोग एक घंटे बाद सड़क से हट गये. जानकारी के अनुसार पुराना भोजपुर के मोहन यादव उम्र 75 वर्ष, पिता स्व नगीना यादव फोरलेन को पार कर अपने डेरा पर जा रहे थे, तभी उन्हें गलत लेन से जा रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. आक्रोशित लोगों ने फोरलेन को जाम कर दिया. बता दें पहले से बालू लदे ट्रकों के कारण एक लेन जाम था, दूसरा लेन भी जाम होने से लोग परेशान दिखे. आक्रोशित लोगों की मांग था कि यहां अंडरपास, ओवरब्रिज बनाया जाए. फोरलेन पार कर अपने खेतों गांव के लोग जाते हैं, सड़क उस पार से सैकड़ों बच्चे विद्यालय जाते हैं, ऐसे में यहां अंडरपास, ओवरब्रिज जरूरी है. स्थानीय लोगों का कहना था कि लगभग एक वर्ष पूर्व भी एक महिला सड़क पार कर अपने खेतों में जा रही थी, तभी बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी. तत्कालीन एसडीएम व एनएचएआई के अधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि अंडरपास या ओवरब्रिज बनाया जाएगा. लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी अब तक कोई ठोस पहल नहीं हो सका. वहीं दूसरी ओर आरा बक्सर फोरलेन पर नया भोजपुर के समीप सड़क दुर्घटना में मिनी ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना नया भोजपुर सब्जी मंडी से एक किलोमीटर पूरब फ्लाईओवर के समीप घटित हुई. जानकारी के अनुसार हरदोई जिला निवासी चालक इद्रीश अपने वाहन में स्क्रैप का सामान लेकर दिल्ली जा रहा था. पिछले तीन दिनों से हाइवे पर भीषण जाम के कारण वह सो नहीं सका था. बुधवार की सुबह वह जाम में फंसा हुआ था, तभी झपकी आने से उसने अपने सामने खड़े एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वाहन चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. डायल 112 की सहायता से जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. स्थानीय लोगों ने जिला व अनुमंडल प्रशासन से यह मांग किया कि जल्द से जल्द आरा बक्सर फोरलेन पर लग रहे महाजाम का स्थायी निदान हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है