21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: नये मरीजों की खोज कर लाइन लिस्ट करेंगे अपडेट

फाइलेरिया उन्मुलन को लेकर जिले में संचालित संचार सहयोग परियोजना के तहत चयनित प्रखंडों में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफॉर्म का गठन किया जा रहा है

बक्सर. फाइलेरिया उन्मुलन को लेकर जिले में संचालित संचार सहयोग परियोजना के तहत चयनित प्रखंडों में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफॉर्म का गठन किया जा रहा है. ताकि पंचायत स्तर पर फाइलेरिया के मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं यथा दवाएं, एमएमडीपी किट आदि उपलब्ध करायी जा सके.

मरीजों को उपलब्ध करायी जायेगी स्वास्थ्य सेवाएं

इस क्रम में बीते दिन डुमरांव के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरबी प्रसाद के निर्देशन में प्रखंड अंतर्गत नंदन पंचायत स्थित हेल्थ सब सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफॉर्म (पीएसपी) का गठन किया गया. जिसमें शामिल फाइलेरिया मरीजों और सदस्यों को पीएसपी के उद्देश्य, गठन व संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. सीएचओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि पंचायत में दर्जनभर से अधिक लोग फाइलेरिया से ग्रसित हैं. फाइलेरिया की बीमारी मच्छर काटने से होती है. इसलिए इसके प्रसार की संभावना को झुठलाया नहीं जा सकता है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर ही पंचायतों में पीएसपी का गठन किया जा रहा है. जिससे लोगों को पंचायत और ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सकें. साथ ही पीएसपी के माध्यम से पंचायत में फाइलेरिया के हाथीपांव व हाइड्रोसील के मरीजों को चिह्नित किया जाएगा. ताकि नए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग से लिंकेज कराया जा सके. इस पर पीएसपी के सभी सदस्यों ने नये मरीजों की खोज कर लाइन लिस्ट अपडेट करने में सहयोग करने की सहमति जतायी.

पंचायत के सभी गांवों में लोगों को किया जायेगा जागरूक

बैठक में पंचायत के मुखिया रामजी यादव ने कहा कि सरकार की यह परिकल्पना काफी सराहनीय है. इससे फाइलेरिया के मरीजों को अब प्रखंड व जिला स्तर के अस्पतालों का चक्कर नहीं लगाना होगा. अब उन्हें हेल्थ सब सेंटर पर ही दवाएं और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने बताया कि पंचायत में हाथीपांव के मरीज काफी हैं. जिनसे अन्य लोगों में संक्रमण के प्रसार की संभावना है. इसलिए वो पंचायती राज के तहत सभी वार्ड सदस्यों, सरपंच व पंचों को एकत्रित कर सभी वार्डों में जागरूकता अभियान चलाने को लेकर चर्चा करेंगे. ताकि पंचायत के सभी गांवों में लोगों को जागरूक किया जा सके.

कई जगह इलाज कराने के बाद भी नहीं मिली निजात

बैठक में पीएसपी के सदस्य अशोक कुमार चौबे ने बताया कि वो पिछले 12 सालों से फाइलेरिया के हाथीपांव बीमारी से ग्रसित हैं. जिसको लेकर उन्होंने पटना, धनबाद और अन्य शहरों में जाकर इसका इलाज कराया. लेकिन आज तक उन्हें इस बीमारी से निजात नहीं मिली. हां कुछ दिनों तक सूजन थोड़ा कम हो जाता था, लेेकिन मुकम्मल राहत मिली. जिसके बाद यह समझ में आ गया कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है. उन्होंने बैठक में सभी सदस्यों को स्वास्थ्य विभाग की इस पहल पर सहयोग करने की अपील की. जिससे भविष्य में उनके गांव में कोई भी इस बीमारी से ग्रसित न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें