Buxar News: पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, चौकीदार जख्मी
बुधवार की रात्रि कोरनसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव में शराब के लिए छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया.
डुमरांव.
बुधवार की रात्रि कोरनसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव में शराब के लिए छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी मठिला गांव में भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के सत्यापन के लिए थानाध्यक्ष नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजी गयी. जहां छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने ईंट पथर से जानलेवा हमला कर दिया. वही हमले में चौकीदार हरेराम सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी चौकीदार को इलाज़ के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमले के दौरान पुलिस पदाधिकारी व स्थानीय चौकीदार सोनू पासवान को जातिसूचक शब्द कहा गया. हमले के बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए 22 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. जहां त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस रमेश यादव, मधु यादव व तेज बहादुर यादव को गिरफ्तार कर ली. जबकि कोरनसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्दी अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
