मिनी ट्रक में नारियल में छिपाकर लाये जा रहे 14 लाख की शराब बरामद

Buxar news गंगा पर बने वीर कुंवर सिंह सेतु स्थित चेक पोस्ट पर जांच के दौरान शराब लदी एक ट्रक पकड़ी गयी है. जिसे उत्पाद विभाग की पुलिस ने जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 10:43 PM

बक्सर.

गंगा पर बने वीर कुंवर सिंह सेतु स्थित चेक पोस्ट पर जांच के दौरान शराब लदी एक ट्रक पकड़ी गयी है. जिसे उत्पाद विभाग की पुलिस ने जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. मिनी ट्रक में नारियल के में छिपाकर लायी जा रही तकरीबन 14 लाख रुपये की शराब बरामद की गयी है. गिरफ्तारी के बाद ड्राइवर से उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ कर रही है. ट्रक की तलाशी में विदेशी ब्रांड की कुल 1753.560 लीटर शराब बरामद हुई है. उत्पाद विभाग के इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. इसकी पुष्टि करते हुए उत्पाद पदाधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि शराब लदी ट्रक आगरा से पटना जा रही थी. उसी बीच उतर प्रदेश की सीमा से पुल के सहारे बिहार में प्रवेश करते ही चेकपोस्ट पर रोककर उसकी जांच-पड़ताल शुरू की गयी. जिसमें उस पर शराब लोड होने की शंका के बाद तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान ट्रक पर शराब लगा हुआ पाया गया. जिसकी काउंटिंग की गयी तो 1753.560 लीटर शराब की मात्रा लदी हुई पायी गयी. इसके बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक समेत शराब को जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान हरियाणा के हुडल निवासी सुभाष कुमार के रूप में हुई है. आरोपित ड्राइवर को जेल न्यायालय में पेशी की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वही 17.28 लीटर शराब ऑटो में छिपाकर लायी जा रही थी. जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने वीर कुंवर सिंह पुल से बरामद की है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस

पर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त ने किया सरेंडर, दो किये गये गिरफ्तार : बक्सर कोर्ट.

नवानगर थाना कांड संख्या 313/ 2023 में अभियुक्त ललन मुसहर ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में बुधवार को सरेंडर कर दिया जहां सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने जमानत के आवेदन को खारिज करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने दो अन्य अभियुक्त चैत मुसहर एवं गोरख मुसहर को न्यायालय में गिरफ्तारी के बाद प्रस्तुत किया. बताते चलें कि 3 अगस्त 2023 को की शाम 7:00 बजे जब नावानगर थाना के सोनबरसा ओपी के एसएचओ सुनील कुमार पेट्रोलिंग कर रहे थे जहां मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया़ इसके पहले कि पुलिस कुछ समझे उसने 30 40 की संख्या में लोगों को इकट्ठा कर थाना अध्यक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया था. उक्त हमले में कई पुलिस कर्मियों को गंभीर चोट लगी थी वहीं थाना अध्यक्ष का सिर फट गया एवं हाथ टूट गया था. अभियुक्तों ने उन्हें मरा समझ छोड़कर भाग गये थे. गौरतलब है कि थाना के नौडीहा गांव के मुसहर टोली में अभियुक्त द्वारा शराब का अवैध कारोबार किया जाता था जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पूर्व में बहीर मुशहर एवं किशोरी मुसहर की गिरफ्तारी की गई थी वहीं एक अन्य अभियुक्त ने न्यायालय में समर्पण किया था. बुधवार को पुलिस दबिश में घटना के एक अन्य अभियुक्त ललन मुसहर ने न्यायालय में सरेंडर किया. उक्त मामले में लगभग 40 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 325, 307, 353, 332, 333, 427, 504, 506 आइपीसी के तहत कांड दर्ज किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version