Loading election data...

Lockdown In Bihar: बिना आदेश के खुल रहे मॉल, जिलाधिकारी के आदेश की उड़ रही धज्जियां

Lockdown In Bihar बक्सर: ब्रह्मपुर में ऑनलाक में सोमवार को डीएम की अधिसूचना के बाद सभी दुकानें पूरे दिन खुली रही. दुकानों के खुलने से सारा दिन बाजार में काफी चहल-पहल देखी गयी. बाजार को देखने से ऐसा मालूम पड़ रहा है. जैसे कोरोना कोई अतीत की बात हो. हालांकि पहले की अपेक्षा इस समय कोरोना का खतरा कई गुना बढ़ गया है, लेकिन लोगों को इसका बिल्कुल डर नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2020 9:39 AM

बक्सर: ब्रह्मपुर में ऑनलाक में सोमवार को डीएम की अधिसूचना के बाद सभी दुकानें पूरे दिन खुली रही. दुकानों के खुलने से सारा दिन बाजार में काफी चहल-पहल देखी गयी. बाजार को देखने से ऐसा मालूम पड़ रहा है. जैसे कोरोना कोई अतीत की बात हो. हालांकि पहले की अपेक्षा इस समय कोरोना का खतरा कई गुना बढ़ गया है, लेकिन लोगों को इसका बिल्कुल डर नहीं है.

बाजार में मुश्किल से एक प्रतिशत लोगों के चेहरे पर मास्क नजर आ रहा है. जबकि प्रशासन द्वारा बनाए गए नियम के अनुसार दुकान को खोलना है. ब्रह्मपुर सड़क मार्ग में कई बार जाम की स्थिति भी देखने को मिली. सब्जी, फल की दुकानें पूरे दिन खुले रहे हैं. डीएम के इजाजत के बगैर ही कई मॉल भी खुले नजर आये.

डीएम के जारी आदेश में कहा गया है कि धार्मिक संस्थान, मॉल को खोलने के लिए 6 सितंबर के बाद अधिसूचना जारी की जाएगी, लेकिन इस आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए कई दुकानदार अपनी दुकान खोलकर ग्राहक का इंतजार करते देखे गये.

कई दुकानों पर सोशल डिस्टैंसिंग का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. जो कि आने वाले समय के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. सब्जी, फल, मीट, मछली की दुकान सारे दिन खुली रही. इससे यह पता चलता है कि जिलाधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ायी जा रही है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version