20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ashwini Choubey बक्सर में BJP के साथ करेंगे खेला?, बाबा का रौद्र रूप वाला वीडियो हुआ वायरल

अश्विनी चौबे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अश्विनी चौबे कहते नजर आ रहे हैं कि पार्टी ने क्या समझा-नहीं समझा यह हम नहीं जानते हैं, लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी थे जो चुनाव के बाद नंगे होंगे

Ashwini Choubey बिहार के बक्सर लोक सभा सीट पर बीजेपी की परेशानी बढ़ने लगी है. सोशल मीडिया पर बक्सर से बीजेपी के पूर्व सांसद अश्विनी चौबे वीडियो वायरल होने के बाद इसपर चर्चा तेज हो गई है.बीजेपी से टिकट कटने के बाद वो हाल के दिनों में काफी सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनका जो एक वीडियो वायरल हो रहा है उसमें अश्विनी चौबे कहते नजर आ रहे हैं कि पार्टी ने क्या समझा-नहीं समझा यह हम नहीं जानते हैं, लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी थे जो चुनाव के बाद नंगे होंगे. अभी नामांकन बाकी है, बहुत कुछ होने वाला है, चिंता मत करो, कुछ भी होगा मंगलमय होगा.

मैंने कभी हाथ नहीं फैलाया

अश्विनी चौबे ने कहा कि कुछ लोगों कहते हैं कि मैं उनका उत्तराधिकारी हूं. जो लोग ऐसा कह रहे हैं वे कान खोलकर सुन लें अश्विनी चौबे का उत्तराधिकारी सिर्फ एक ही है वह भी अश्विनी चौबे ही हैं. वे चाहे वह हमारे बेटे हो या बहू हो. हमारा उत्तराधिकारी कोई नहीं हो सकता है. जीवन में अपने लिए मैंने कभी हाथ नहीं फैलाया है. अंतिम सांस तक हाथ नहीं फैलाऊंगा. यही हमारी पूंजी है. हमारे लोगों ने कहा आपका टिकट कट गया है. शायद आप ब्राह्मण थे इसलिए आपको टिकट नहीं मिला. इसपर उन्होंन कहा कि ब्राह्मण जाति नहीं होता, ब्राह्मण संस्कार होता है. यह नकली लोग कान खोलकर सुन लो.

बक्सर मेरी कर्मभूमि है

अश्विनी चौबे ने कहा कि बक्सर वासियों मैंने आपका नमक खाया है. यह मेरे पूर्वजों की धरती है. हमने अपने पूर्वजों का नमक खाया हूं, इसलिए मैं कभी भी बक्सर नहीं छोड़ सकता.क्योंकि बक्सर मेरी कर्मभूमि है और मेरे पूर्वजों की भूमि है. इसलिए मैं बक्सर कैसे छोड़ सकता हूं? आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है. मैं ही रहूंगा बक्सर में- मैं ही रहूंगा. आपका बेटा आपका भाई अश्विनी चौबे ही बक्सर में दिखाई देगा‌. तमाम अफवाह फैलाने वाले जितने भी लोग हैं वह ध्वस्त हो जाएंगे. बताते चलें कि बीजेपी ने बक्सर लोकसभा सीट से अश्विवनी चौबे का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया है.

ये भी पढ़ें….

Lok Sabha election 2024: महराजगंज से निर्दलीय चुनाव लडेंगे ई सच्चिदानन्द राय…..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें