11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: 2025 के अंत तक मिलेगी पाइप लाइन से रसोई गैस

Buxar News: बड़े नगरों की तर्ज पर नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को अब प्राकृतिक रसोई गैस के लिए नंबर लगाने और सिलिंडर के लिए इंतजार करने की झंझट से जल्द ही छुटकारा मिलेगा

बक्सर. बड़े नगरों की तर्ज पर नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को अब प्राकृतिक रसोई गैस के लिए नंबर लगाने और सिलिंडर के लिए इंतजार करने की झंझट से जल्द ही छुटकारा मिलेगा. इसके तहत मंगलवार को जासो रोड से पाइप लाइन का कार्य का श्रीगणेश हो गया है. इसके साथ ही घर-घर तक रसोई गैस की पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है.

25 हजार लोगों को मिलेगा फायदा

इसके साथ ही नगर के पच्चीस हजार लोगों को 2025 में पाइप लाइन से रसोई गैस की सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. लोगों को यह सुविधा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से मिलेगी. पाइपलाइन के माध्यम से लोगों की घरों तक प्राकृतिक गैस पहुंचाई जायेगी. एलपीजी गैस की तुलना में प्राक्रतिक गैस 20 से 30 प्रतिशत सस्ता और सुरक्षित बताया जा रहा है. हालांकि उपभोक्ता की संख्या बढ़ने पर लक्ष्य में विस्तार भी किया जा सकता है. इसको लेकर परियोजना प्रबंधक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड राजेश तिवारी ने बताया कि इंडिया ऑयल के तहत बक्सर नगर के लिए इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है.

जासो से पाइप लाइन बिछाने का काम हो गया शुरु

इस प्रोजेक्ट के तहत पहले जासो से पाइप लाइन बिछाने का मंगलवार से काम शुरू किया गया है. इसके साथ ही नगर के तीन भागों से एक बार में अब काम शुरू किया जायेगा. शीघ्र ही पांडेयपट्टी एवं मठिया मोड़ की तरफ से भी कार्य किया जाएगा. एलपीजी गैस की तुलना में यह करीब 20 से 30 प्रतिशत सस्ता और सुरक्षित है. प्राकृतिक गैस काफी हल्की होती है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी काफी सावधानी बरती गई है. फिलहाल एमडीपीई पाइप लाइन का कार्य शुरू हो गया है. इसके साथ ही कनेक्शन को लेकर बुकिंग भी शुरू किया जायेगा. इसके साथ ही जीआई पाइन लाइन के तहत घर-घर कनेक्शन दिया जाएगा. कार्य होने के साथ ही कनेक्शन भी दिया जा सकेगा. कार्य का पूजन एवं नारियल फोड़कर परियोजना प्रबंधक द्धारा शुरू करा दिया गया. वहीं मौके पर एजेंसी के अभिषेेक कुमार पांडेय, मेहताब आलम, मोहम्मद सद्दाम खान, प्रकाश पाठक समेत अन्य शामिल रहे.

तीन कंपनियां करेंगी एक साथ काम

कार्य को पूरा करने के लिए तीन एजेंसियों का चयन किया गया है. जिसमें शारदा एंड कंपनी, डीएस पाइप एवं तर्श कंस्ट्रशन शामिल है. तीनों कंपनियां एक साथ तीन क्षेत्रों से कार्य करेगी. जिससे कार्य को एक साल में शत प्रतिशत पूरा कर लिया जा सके. इसके लिए मेन स्टील पाइप लाइन का कार्य डुमरांव तक एनएच के सामानांतर पूरा हो गया है. शीघ्र ही बक्सर नगर तक पूरा हो जाएगा. जहां तीन जोन बनाया जाएगा. किसी भी प्रकार की समस्या को दूर करने के लिए कंपनी की इमरजेंसी टीम तैयार रहेगी. जहां सुचना मिलनेे के बाद 10 मिनट में टीम पहुंच जाएगी.

तीन स्कीम के तहत मिलेगा कनेक्शन

नगर में पाइप लाइन से 25 हजार लोगों को नये साल में सुविधा मिलने लगेगी. इससे लोगों की सिलिंडर को लेकर भी समस्या नहीं रहेगी. जितना उपभोक्ता गैस का उपयोग करेंगे उसी के अनुसार उन्हें भुगतान करना होगा. स्कीम के तहत सेक्यूरिटी के रूप में लिये जा रहे रूपयों को कनेक्शन कटने पर वापस कर दिया जाएगा. स्कीम के तहत 1650 रूपये, 3800 रूपये एवं 6500 रूपये निर्धारित है. इसमें 1650 एवं 3800 रूपये वाले स्कीम इएमआई के तहत होगा. जिसमें 1650 रूपये के स्कीम वाले को 4 साल तक 125 रूपये के दर से प्रतिमाह गैस के साथ देना होगा. वहीं 3800 स्कीम वाले उपभोक्ता को 125 दो साल तक गैस के दाम के साथ प्रतिमाह देना होगा. वहीं कंपनी द्धारा ली गई राशि कनेक्शन कटने पर वापस कर दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें