बक्सर . शहर के अंबेडकर चौक पर दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर पकड़ ली हैं. इसके तहत पंडाल निर्माण का कार्य जोर पकड़ लिया है. वहां भव्य पंडाल को आकार देने का कार्य चल रहा है. पंडाल को आकार देने की जिम्मेवारी पश्चिम बंगाल के मशहूर कारीगर मिलन दादा संभाल रहे हैं. जय मां दुर्गा पूजा समिति गजाधरगंज के तत्वावधान में वर्ष 2001 से हर साल आंबेडकर चौक पर दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. जहां हर वर्ष अलग-अलग आकृति में पंडाल का निर्माण कराकर उसमें माता रानी की आकर्षक प्रतिमा की स्थापना की जाती है. इस बार पंडाल में एकमात्र मां दुर्गा की ही प्रतिमा नजर आयेगी. समिति के कोषाध्यक्ष चंद्र किशोर ने बताया कि इस बार पूजा में तकरीबन साढ़े तीन लाख की खर्च आएगी. पंडाल निर्माण में 350 मीटर कपड़ा, 220 अदद बांस एवं तकरीबन 30 हजार मूल्य के लकड़ी के बिट लगेंगे. उन्होंने बताया कि मूर्ति निर्माण का दायित्व सोहनीपट्टी के राजू कुमार को सौंपा गया है. उनके द्वारा शेर पर सवार मां दुर्गा की प्रतिमा बनाई जाएगी. प्रसाद के रूप में मिलेगी खीर व खिचड़ी : आंबेडकर चौक के पंडाल की खासियत यह है कि वहां सप्तमी से लेकर दशमी तक हर दिन अलग-अलग तरह के प्रसाद का वितरण किया जाता है. इस संबंध में चंद्र किशोर ने बताया कि सप्तमी से लेकर दशमी तक बेसन की बुंदिया के अलावा अष्टमी को खीर एवं नवमी को खिचड़ी का प्रसाद भी वितरित किया जाएगा. इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए पंडाल के पास पेयजल का भी इंतजाम रहेगा. समिति के अध्यक्ष हैं संदीप व सचिव रूपक : समिति के अध्यक्ष संदीप कुमार एवं सचिव रूपक कुमार हैं. जबकि गौतम मानसिंहका, संदीप जायसवाल, नागेश गुप्ता, महेश भैतिका, अमित अग्रवाल, सोनी कुमार, आनंद कुमार निरज कुमार पांडेय, सुमित मानसिंहका, सुमित कुमार व गौतम सिंह कार्यसमिति के सदस्य हैं. आचार्य के तौर पर पूजा व पाठ की जिम्मेवारी तेजोमूर्ति मिश्र संभालेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है