डुमरांव
. शहीद रविकांत सिंह आईपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट के पुल बी का पहला क्वार्टर फाइनल मैच हरियाणा और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया. मैच में उद्घाटनकर्ता के रूप में डॉ राजेश कुमार, डॉ साकार सिंह, राज उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुराग मिश्रा उपस्थित रहे. मैच का उद्घाटन आगत अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रगीत गायन के साथ शुरू हुआ.21 ओवरों में आठ विकेट गंवाते हुए 139 रन बनाये
मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 21 ओवरों में आठ विकेट गंवाते हुए 139 रन बनाये. मध्यप्रदेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए गहलोत ने 39 और रिंकू ने 34 रन बनाए. हरियाणा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अविनाश ने चार व हैप्पी, सैंडी और आयुष ने एक-एक विकेट चटकाए. 139 रन का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट गंवा कर 132 रन का ही स्कोर खड़ा कर सकी. हरियाणा की तरफ से घनश्याम ने सर्वाधिक 34 रन का स्कोर खड़ा किया. मध्यप्रदेश की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष ने चार विकेट और स्पर्श ने दो विकेट चटकाए. इस तरफ इस मैच को मध्यप्रदेश ने 7 रनों से जीत लिया.अजय को मिला मैन ऑफ द मैच
मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय यादव को विवेक कुमार के तरफ से पंजाब टीम के मैनेजर व उत्तर प्रदेश के खेल अधिकारी सोमल सिंह और दीनू सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया. विदित हो कि पहले पुल से बिहार की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. इस पुल का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला बंगाल और पंजाब के बीच खेला जायेगा. बंगाल की टीम पिछले तीन बार इस टूर्नामेंट की विजेता रह चुकी है. इस बार टूर्नामेंट के विजेता को दो लाख एक हजार और उप विजेता को 75 हजार की नगद राशि और टूर्नामेंट के बेस्ट परफॉर्मर को अपाचे बाइक उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी. मैच में कॉमेंटेटर के रूप में मि. मनोज कुमार और अजितेश कुमार उपस्थित रहंे. स्कोरर के रूप में चेतन रहें. मौके पर मदन ओझा, जितेंद्र कुमार भगत, थाना प्रभारी शंभु भगत, मनोज केशरी, नंद जी सिंह, विनोद वर्मा सहित इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है