20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: बिहार को पराजित कर मध्य प्रदेश विजेता

Buxar News: शहीद रविकांत सिंह आइपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को बिहार बनाम मध्य प्रदेश के बीच खेला गया

डुमरांव

. शहीद रविकांत सिंह आइपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को बिहार बनाम मध्य प्रदेश के बीच खेला गया. मैच के उद्घाटनकर्ता के रूप में स्थानीय विधायक अजीत कुमार सिंह, पीआरए ग्रुप के चेयरमेन राजीव रंजन सिंह, रामनाथ तिवारी, वरिष्ठ खिलाड़ी मनोज जायसवाल, जियाउल हक उपस्थित रहे. आगत अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गयी.

मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर पहले की बल्लेबाजी

मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. मध्य प्रदेश की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20.2 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 163 रन बनाया. मध्य प्रदेश की तरफ से रिंकू घनघस ने अधिकतम 49 रन की पारी खेली. बिहार की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शशिम राठौर ने 5 विकेट चटकाए. वहीं 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम 18.5 ओवर में 124 रन पर सिमट गयी. बिहार की तरफ से गौतम कुमार यादव ने अधिकतम 30 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल हैं. मध्य प्रदेश की तरफ से आयुष स्पर्श और जतिन गहलोत ने 3-3 विकेट हासिल किया. मध्य प्रदेश की टीम ने 2024 का शहीद रविकांत सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता बना.

मैन ऑफ द मैच बने पियूष

फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पियूष आर्य को रविन्द्र सिंह व शहदूल यादव के हाथों दिया गया. विजेता टीम मध्य प्रदेश को दो लाख एक हजार और उप विजेता बिहार को 75 हजार की नकद राशि और टूर्नामेंट के बेस्ट परफॉर्मर अजय यादव को अपाचे बाइक उपहार स्वरूप प्रदान की गयी. मैच में कॉमेंटेटर के रूप में मनोज कुमार और अजितेश कुमार उपस्थित रहे. स्कोरर के रूप में चेतन रहे. मैच के दौरान नंद जी सिंह, संजय तिवारी, संजय पांडे, अशोक ठीकेदार, बाबा यादव, राकेश सोनी, अमित चंद्रवंशी, नंदजी सिंह, संजय तिवारी, विनोद वर्मा, रोहित जी, दिलीप शर्मा, दीपक यादव, रिंकु चौबे, पंकज दुबे, ब्रम्हा ठाकुर, अजीत चंद्रवंशी, श्रेयांश शर्मा, स्वयं शक्ति के धीरज मिश्रा उर्फ टीका, सर्वेश पांडेय, प्रिंस के अलावे आयोजक मंडल के संयोजक नरेंद्र नाथ ओझा तथा आयोजन में प्रमुख भुमिका निभाने वाले संजय शर्मा व अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें