Buxar News: पूजा-अर्चना के साथ की गयी महादेव की प्राणप्रतिष्ठा

इससे पूर्व यज्ञ मंडप के पास वैदिक मंत्रो के साथ हवन पूजन कर हर हर महादेव की जय घोष के साथ बैंड बाजों के साथ गांव भ्रमण किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:58 PM

राजपुर.

प्रखंड के तियरा गांव के शिव मंदिर में भगवान शिव की प्राणप्रतिष्ठा की गयी. इससे पूर्व यज्ञ मंडप के पास वैदिक मंत्रो के साथ हवन पूजन कर हर हर महादेव की जय घोष के साथ बैंड बाजों के साथ गांव भ्रमण किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. तत्पश्चात मंदिर परिसर में विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उनकी प्राण प्रतिष्ठा की. इस अवसर पर चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के परिसर में कथा सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त भी मौजूद रहे. धरणीधर बाबा ने कथा वाचन करते हुए कहा कि सनातन परंपरा में शिव की पूजा का बहुत महत्व है. भगवान शिव औघड़ दानी है अर्थात भोलेनाथ जिस पर मेहरबान हो जाते हैं. उसकी मनोकामना पूरी कर देते हैं. शिव के भक्त इन्हें शंकर, महादेव, भोले बाबा कई नाम से बुलाते हैं. इसलिए हमें जीवन से जुड़ी सभी मनोकामनाओं को पूरा करने की शक्ति शिवलिंग के अभिषेक में समाहित है. शिवलिंग का पूजन अभिषेक करने से सभी देवी देवताओं के अभिषेक का फल इसी क्षण प्राप्त हो जाता है. जीवन से जुड़ी अलग-अलग मनोकामनाओं के लिए अलग-अलग शिवलिंग और अलग-अलग तरीके से जलाभिषेक का विधान है. शिवपूजन में प्रयोग आने वाली चीज सभी आसानी से मिल जाती है. इसलिए हमें भगवान शिव की पूजा-अर्चना जरूर करना चाहिए. वृंदावन से आये कलाकारों ने रामलीला में भगवान राम की कई लीलाओं का मंचन कर लोगों को मुग्ध कर दिया. इस मौके पर शिक्षक ब्रजेश राय ,यज्ञ समिति अध्यक्ष मुनि चौबे, सत्येंद्र सिंह, राधाकृष्ण चौबे, संजय राय, भीम राम, डब्लू राय, छोटू राय, पिंटू ठाकुर, जितेंद्र सिंह, मनु राय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version