गोलंबर से सिंडिकेट तक लगा महाजाम
नगर की ट्रैफिक विभाग काफी सुस्त हो गया है. लोगों की माने तो नगर की ट्रैफिक व्यवस्था पर विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है.
बक्सर. नगर की ट्रैफिक विभाग काफी सुस्त हो गया है. लोगों की माने तो नगर की ट्रैफिक व्यवस्था पर विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है. जिसके कारण निर्धारित सुबह 9 से रात 9 बजे तक नगर में नो इंट्री लगाया है. इसके बावजूद गुरुवार को चौसा के रास्ते साढ़े आठ बजे रात में ही गोलंबर से सिंडिकेट होते हुए बाईपास रोड में वाहनों की लंबी कतार लग गयी जिसके बाद लोगों की परेशानी अचानक बढ़ गई. वहीं वैवाहिक कार्यक्रम होने के कारण लोगों को और भी परेशानी झेलनी पड़ी. 9 बजे रात्रि तक जाम इतना बढ़ गया कि दो पहिया वाहनों को भी निकलना जाम से मुश्किल हो गया. वहीं जाम के कारण ट्रक ड्राइवर अपने वाहनों को खड़ा कर आराम फरमाते दिखे. स्थानीय निवासी अपनी जरूरतों को लेकर घर से निकलने पर परेशान दिखे. जाम काफी भयंकर होने के कारण छोटे वाहन चालक अपना रास्ता बदलकर गलियों के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर रवाना होते रहे. वहीं बड़े वाहन रास्ता खाली होने का इंतजार करते रहे. लेकिन ट्रैफिक विभाग इस जाम से पूरी तरह अनजान बना रहा. इससे नगर की ट्रैफिक व्यवस्था के प्रति सक्रियता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है. वहीं सुबह में विद्यालय के सयम में गोलंबर से सिंडिकेट तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई. जिसके कारण नगर में विद्यालय के वाहनों के साथ ही अन्य जगहों पर जाने वाले वाहन भी प्रभावित हुए. इसके साथ ही छोटे वाहन भी घंटों प्रभावित रहे. इस बीच साढ़े सात बजे के करीब ट्रैफिक के पुलिस अधिकारी एवं जवानों की चहलकदमी गोलंबर से सिंडिकेट रोड में दिखी. जिनके प्रयासों के कारण घंटों बाद जाम को हटवाया गया. जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका. जिसके बाद विद्यालय के बसों के साथ ही अन्य दिशाओं में संचालिन होने वाले वाहन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गये. ज्ञात हो कि नो एंट्री के बावजूद बड़े वाहन निर्धारित समय से पहले ही नगर में पहुंचकर जाम कर रहे हैं. इस क्रम में गुरुवार को लगभग 8:30 बजे रात में ही चौसा की तरफ से नगर को पार करते हुए गोलंबर से सिंडिकेट तक लगभग 1 किलोमीटर तक जाम कर दिया. वाहनों की लाइन इतनी लंबी थी कि वह बाईपास रोड में पहुंच गया. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वही सुबह में भी भीषण जाम की स्थिति कायम हो गई. जिसके कारण विद्यालय के वाहनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. विद्यालय के वाहन काफी विलंब से चले. वहीं ट्रैफिक डीएसपी रजिया सुल्ताना ने बताया कि नगर में नो इंट्री सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक लगाई गई है. साढ़े आठ बजे ही बड़े वानहों के नगर में संचालन की उन्हें जानकारी नहीं है. इसकी जानकारी प्राप्त की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है