फाइल- 7- महामंत्री ने डीआरएम को सौंपा आठ सूत्री मांग पत्र
महामंत्री ने डीआरएम को सौंपा आठ सूत्री मांग पत्र
21 जून- फोटो- 8- डीआरएम आफिस में मांग पत्र सौंपते महामंत्री चौसा. रेल यात्री कल्याण समिति चौसा, रेल मंडल दानापुर महामंत्री आलोक कुमार जायसवाल के नेतृत्व में दानापुर डीआरएम ऑफिस में सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ और सीनियर डीओएम प्रभाष केशव से मिलकर चौसा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और कोरोना पूर्व ठहरने वाली ट्रेनों का पुनः ठहराव को लेकर मांग पत्र सौंपा गया. चौसा स्टेशन पर पटना लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, वाराणसी पटना इंटरसिटी (जनशताब्दी), श्रमजीवी एक्सप्रेस, पंजाब मेल का ठहराव, रेल उपरी पुल जो कि जर्जर स्थिति में हो गया है. उसका मरम्मती करण, प्लेट फार्म पर उचित पेयजल की व्यवस्था, प्लेट फार्म एवं यात्री शेड की मरम्मत के साथ कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र का निमार्ण कार्य कराने की मांग की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है