फाइल-8- मकान का दीवार तोड़ लाखों का जेवरात ले फरार हुए चोर

मकान का दीवार तोड़ लाखों का जेवरात ले फ़रात हुए चोर

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 5:28 PM

डुमरांव. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के हरखाही मठिया गांव में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार की रात्रि मकान का दीवार तोड़ घर के बक्से में रखे लाखों का जेवरात लेकर फरार हो गये. वहीं पीड़िता के लिखित शिकायत पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार हरखाही मठिया गांव निवासी सुदर्शन गिरी का कहना है कि गुरुवार कि रात्रि में खाना खाने के बाद घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा सभी लोग छत पर सोने के लिए चले गये. इसी बीच रात्रि करीब 12 बजे अज्ञात चोरों ने औजार के मदद से मकान का दीवार तोड़ कर घर में घुस गए. जहां घर में रखे जेवरात के बक्से को अज्ञात चोरों ने टूटी हुई दीवार के रास्ते लेकर चले गए. जबकि उस बक्सा में दो सोने का हार, सोने का आगूठी, सोने का हँसुली, सोने का दो अंगूठी, सहित अन्य जेवरात भी था. जिसका कीमत दो लाख रुपये है. वहीं इस घटना के संबंध में कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पीड़िता के लिखित शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की गई है. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version