जमीन विवाद में अपराधियों ने युवक को मारी गोली
शुक्रवार की देर रात मझरिया गांव से लौट रहे सुरेंद्र शर्मा को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी
बक्सर. शुक्रवार की देर रात मझरिया गांव से लौट रहे सुरेंद्र शर्मा को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. घटना उपाध्यायपुर गांव के समीप की है. औद्योगिक थाना के सोनबरसा गांव निवासी सुरेन्द्र शर्मा गोली लगते ही जमीन पर गिर गए. घटना के बाद आस-पास के लोग जुट गए और जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराएं. जख्मी की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. हालांकि इस बाबत औद्योगिक थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. एक उसके पीठ पीछे कंधे के पास लगी है. दूसरी सिर के पास से जख्म बनाते हुए निकल गई है. जख्मी व्यक्ति के परिवार के लोगों ने बताया कि घटना के बाद उन्हें शुक्रवार की रात नौ बजे के लगभग सदर अस्पताल उपचार के लिए लाया गया. जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. सुरेन्द्र शर्मा जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष के आस-पास है.परिजनों का आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर लिया जाएगा. बताया जाता है कि सुरेंद्र शर्मा अपने गांव से जमीन के कागजात दिखाने मझरिया में एक जानकार के यहां गए थे. वहां से लौटने के दौरान उनके ऊपर दो बाइक सवार लोगों ने गोली चला दी. एक उसके पीठ पीछे कंधे के पास लगी है. दूसरी सिर के पास से जख्म बनाते हुए निकल गई है. जख्मी व्यक्ति के परिवार के लोगों ने बताया कि घटना के बाद उन्हें शुक्रवार की रात नौ बजे के लगभग सदर अस्पताल उपचार के लिए लाया गया. जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. सुरेन्द्र शर्मा जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष के आस-पास है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पूछताछ के लिए सदर डीएसपी धीरज कुमार भी पहुंचे . उनके अनुसार घायल ने दो लोगों आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है