भूमि विवाद में युवक को मारी गोली, तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

राजपुर प्रखंड के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्वत चौक गांव के बधार में बन्नी पंचायत के मुखिया के 38 वर्षीय भाई मोहम्मद असगर अली को बाइक सवार कुछ लोगों ने गोली मार दी

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 9:18 PM

राजपुर, धनसोई . राजपुर प्रखंड के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्वत चौक गांव के बधार में बन्नी पंचायत के मुखिया के 38 वर्षीय भाई मोहम्मद असगर अली को बाइक सवार कुछ लोगों ने गोली मार दी. जिसमें मुखिया का भाई बूरी तरह घायल हो गया. खून से लथपथ मोहम्मत असगर अली को लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल बक्सर में भर्ती कराया गया. घटना गुरुवार की देर रात की है. घटना की जानकारी मिलते ही धनसोई थाना प्रभारी ज्ञानप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गये. थानाप्रभारी ने बताया कि जख्मी युवक के बयान पर कुल तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. शीघ्र ही आरोपी पकड़े जाएंगे. उन्होंने बताया कि मामला जमीन से जुड़ा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक बन्नी गांव का निवासी है जो मुखिया प्रतिनिधि मीर बिस्मिल्लाह का भाई बताया जाता है. इन दिनों धान रोपनी के बाद खेत की सिंचाई की जा रही है. वह खेत पटवन के लिए बधार में गया था. तभी कुछ लोग पहुंच कर उसके साथ गाली गलौज करते हुए विवादित जमीन पर खेती करने से मना किया. जिसका उन्होंने विरोध जताया. मामला शांत होने पर वह अपने खेत से बाहर निकल जैसे ही बाइक चालू करने का प्रयास किया. तभी इन लोगों ने इस पर गोली चला दी. जो गोली इसके दाहिने हाथ में लग गई और वह बुरी तरह से जख्मी होकर गिर पड़ा. गोली लगते ही सभी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. घायल असगर अली के चीखने चिल्लाने पर आसपास से पहुंचे लोगों ने तुरंत उसे इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद सदर एसडीपीओ धीरज कुमार पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये हैं. पीड़ित युवक के भाई सह मुखिया प्रतिनिधि बिस्मिल्लाह ने बताया कि जख्मी युवक के बयान पर तीन लोगों का नाम पुलिस को बताया गया है. जिसमें पर्वत चक गांव निवासी बिहारी शुक्ला, सुरेंद्र शुक्ला व श्यामपुर गांव निवासी सुधाकर पांडेय का नाम उजागर हुआ है. वही धनसोई थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि जख्मी युवक का इलाज चल रहा है. पीड़ित के बयान पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.इधर घटना के बाद लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. विदित हो कि इससे पूर्व भी इस विवादित जमीन को लेकर फायरिंग हुई थी. तब तक इस घटना ने एक बार फिर लोगों में भय का माहौल बना दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version