हाइवे पर सड़क पार करने के दौरान अधेड़ को कार ने कुचला, गयी जान

औद्योगिक क्षेत्र थाना के दलसागर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर हुए सड़क हादसे में तकरीबन 60 वर्षीय एक अधेड़ बुरी तरह जख्मी हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 10:02 PM

बक्सर. औद्योगिक क्षेत्र थाना के दलसागर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर हुए सड़क हादसे में तकरीबन 60 वर्षीय एक अधेड़ बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे इलाज हेतु अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी. यह घटना मंगलवार को पूर्वाह्न 10 बजे की है. मृतक भिखारी राम दलसागर निवासी बिलारी राम का पुत्र था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने धक्का मारने वाले वाहन का पीछा कर उसे पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन उसे पकड़ने में पुलिस सफल नहीं हुई. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि एक्सिडेंट करने वाली कार की पहचान कर ली गयी है. ग्रामीणों ने बताया की भिखारी राम आरा जाने के लिए बस पकड़ने हेतु घर से निकले थे. उसी क्रम में हाइवे पार करने के दौरान गोलंबर की तरफ से पटना की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया. इसके बाद द्रुत गति से फर्राटा भरते हुए कार पटना की ओर निकल गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद युवा जदयू के जिलाध्यक्ष मोहित कुशवाहा द्वारा जख्मी भिखारी राम को इलाज के लिए एनएच के एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद घर में चिख-पुकार मच गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version