डुमरांव. सरकार सात निश्चय योजना के तहत नली गली निर्माण कार्य शहर से लेकर पंचायत तक करने के लिए जोरों से लगी हुई है. जिसमें सरकार करोड़ो रूपये खर्च कर रही है. लेकिन इसके बावजूद भी प्रखंड क्षेत्र के नया भोजपुर चौक को पटना बक्सर एनएच-922 से जोड़ने वाली सड़क पर निजी मकानों के पानी बहने से जल जमाव होने से सड़क पर नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गई है. पानी का जमाव होने से सड़क जगह-जगह से टूट गई है. जिससे कि सड़क किनारे लगने वाले सब्जी मंडी व्यपारियों पे इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. सब्जी मंडी व्यपारियों का कहना है कि नया भोजपुर चौक को एनएच-922 को जोड़ने वाली सड़क पर निजी मकानों के नालियों के पानी बहने से सड़क पर जल जमाव व कीचड़ जैसी समस्या उत्पन्न हो गई है. जिससे कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. सड़क की स्थिति नारकीय होने के कारण आम लोग इस सड़क से आवागमन बंद कर दिए है, हालांकि सब्जी मंडी होने के कारण व्यपारियों को इस सड़क का सहारा लेना पड़ता है. जबकि सड़क पर जल जमाव होने से पैदल चलना मुश्किल हो गया है. फिसलन होने के कारण दो पहिया वाहनों से आने वाले सब्जी व्यपारी दुर्धटना के भी शिकार हो जाते है. जिससे कि सड़क किनारे लगने वाले सब्जी मंडी व्यपारियों पे इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. सब्जी मंडी व्यपारियों का कहना है कि नया भोजपुर चौक को एनएच-922 को जोड़ने वाली सड़क पर निजी मकानों के नालियों के पानी बहने से सड़क पर जल जमाव व कीचड़ जैसी समस्या उत्पन्न हो गई है. जिससे कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. जिससे वाहन पे लदे हजारो का सब्जी नाली के पानी में गिरने से बर्बाद हो जाता है. नालियों के जमाव होने वाली पानी से आ रही गंदी दुर्घन्ध से अब तो व्यपारियों को बीमारी होने का भी डर लगा रहता है. ऐसे में अधिकारियों द्वारा इसपे ध्यान नही दिया गया तो व्यपारियों के स्वास्थ के साथ साथ उनके कारोबार पे भी बुरा असर पड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है