जिले में 268 हेक्टेयर में की जायेगी आम, केला और पपीता की खेती

जिले में 268 हेक्टेयर में की जायेगी आम, केला और पपीता की खेती. जिसे लेकर विभाग ने जिला के लिये लक्ष्य निर्धारित किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:28 PM

बक्सर. जिले में 268 हेक्टेयर में की जायेगी आम, केला और पपीता की खेती. जिसे लेकर विभाग ने जिला के लिये लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिला उद्यान पदाधिकारी किरण कुमारी ने कहा कि जिले को प्राप्त लक्ष्य को ससमय निष्पादन के लिए प्रत्येक प्रखंड को 2024-2025 वित्तीय वर्ष का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.जिसमें 10 हेक्टेयर में आम, 250 हेक्टेयर में केला एवं 8 हेक्टेयर में पपीता लगाना है.जबकि 342 एकड़ में सूक्ष्म सिंचाई का लक्ष्य भी मिला है.कुल लक्ष्य प्राप्त करने के आलोक में प्रखंडवार योजना को पूरा करने के लिए सभी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.उन्होंने कहा कि किसानों के लिए आनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल चालू हो गया है. जिसमें केला, पपीता एवं आम के लिए संबंधित इच्छुक जिले किसान आवेदन कर इसका लाभ ले सकते . किसान बागवानी मिशन योजना से फलदार पौधे का दिया गया लक्ष्य जिले में किसानों की आय बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग विशेष योजना शुरु की है.जिले में बागवानी मिशन योजना से फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.योजना के तहत किसानों को तय मानक के अनुसार लागत का 50 से लेकर 90 प्रतिशत का अनुदान का प्रावधान है.इसके लिए विभाग की ओर से आवेदन आमंत्रित किया गया है ऑनलाइन आवेदन लेने का काम शुरु हो गया है.बागवानी मिशन के तह खेती करने के इच्छुक किसानों को आवेदन देना होगा.किसान अनुदानित दर पर पौधा प्राप्त करने के लिए प्रखंड उद्यान पदाधिकारी एवं जिला उद्यान पदाधिकारी से संपर्क करेंगे. जिसमें केला, पपीता एवं आम के लिए संबंधित इच्छुक जिले किसान आवेदन कर इसका लाभ ले सकते . किसानों को आवेदन के समय निबंधन, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन का भू स्वामित्व रसीद देना होगा.पपीता एवं केला की खेती का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए किसानों को आवेदन करना है.ऑनलाइन आवेदन करने का काम शुरु हो गया है.नियमानुसार लाभ दिया जायेगा. किरण कुमारी जिला उद्यान पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version