10 नवंबर- फोटो-12- प्रदर्शन करती रसोइया. चौसा. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखण्ड परिसर में रविवार को राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट के उपाध्यक्ष कंचन कुंवर की अगुवाई में प्रखंड क्षेत्र के सभी रसोइयों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने की सरकार को चेतावनी दी जहां सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए. वहीं फ्रंट के उपाध्यक्ष कंचन कुँवर ने कहा कि एक-एक रसोइया पर परिवार के तीन से चार लोग आश्रित है. लेकिन केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उन्हें तय न्यूनतम मजदूरी के हिसाब से भी मानदेय नहीं दिया जा रहा है तथा रसोईया का स्कूल में हर स्तर पर शोषण हो रहा है दिनभर काम करने के बावजूद उन्हें मात्र 1650 रुपया मजदूरी दिया जाता है. वह भी 10 महीने का ही मजदूरी मिलता है. जिससे इस महंगाई में रसोइया दीदी को परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. उन्हें कम से कम न्यूनतम मजदूरी 9000 मिलनी चाहिए तथा मातृ अवकाश के साथ-साथ विशेष अवकाश एवं पांच लाख की मुक्त जीवन बीमा की सुविधा मिलनी चाहिए. रसोईया के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. काम के बदले उचित मजदूरी उनका हक है, परंतु वह भी नहीं मिल पाता है. सरकार अगर रसोइया की मांगों पर विचार नहीं करती तो संगठन आंदोलन को और तेज करेगा. इस दौरान कलावती देवी, मन्जु देवी, सोनी देवी, सावित्री देवी, मुन्नी देवी, मनीष, भरत सिंह, अशोक सिंह, जुबैद आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है