मानवबल ने लिया अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला
रविवार को जिलेभर के विद्युत विभाग के मानवबल सारिमपुर में विभागीय शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद की
बक्सर . रविवार को जिलेभर के विद्युत विभाग के मानवबल सारिमपुर में विभागीय शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद की. बैठक का संचालन मानव बल के जिलाध्यक्ष मो. असलम इराकी ने की. उन्होंने कहा कि यदि हम लोगों की मांग पर 25 जून तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो हम सभी मानवबल अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में विद्युत विभाग के द्वारा मानवबल का शोषण किया जा रहा है . जबकि हम सभी 24 घंटा पूरे महीना काम करते हैं लेकिन विभाग के द्वारा हमें 26 दिन का ही वेतन दिया जाता है. इसलिए जिले भर के मानवबल एकत्रित हुए हैं. तथा अपने अधिकार के लिए हम सभी एक होकर सरकार का विरोध करेंगे. अगर सरकार हम सभी की मांग 25 जून तक नहीं मानती है तो हम सभी अनिश्चितकाल हड़ताल पर जाएंगे. और आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका भुगतान सरकार को भुगतान पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार अकुशल मानव बल को अपने अंतर्गत समायोजन करें. अधिकारियों के द्वारा आरोप प्रत्यारोप लगाकर कार्य से हटाना बंद करें. अतिरिक्त मानवबलों को बहाली में न रखकर नए लोगों को पैसा लेकर रखा गया है. जिसकी सीबीआई जांच कराया जाए. यह पूरे बिहार में मानवबल की चयन प्रक्रिया में किया गया है. 10 वर्ष से एक ही पद पर अकुशल पर कार्यरत हैं जो कि नियम के विरुद्ध हैं. जायज मांग मांगने पर अधिकारियों के द्वारा हटाए जाने की धमकी बार-बार दी जाती है. जितने भी सरकारी खलासी एवं जेएलएम पद पर सरकार के द्वारा नियुक्ति की गई है. उन सभी को ऑफिस में बिल काउंटर एवं बड़ा बाबू के पद पर काम कराया जा रहा है. मानवबल के द्वारा विभाग का कार्य किया जा रहा है जो कार्य मानवबल के द्वारा नहीं करना चाहिए जैसे लाइन का डिस्कनेक्शन , लाइन मेंटेनेंस, पीएसेस के साफ सफाई, छापेमारी दल में मानव बल से ही कार्य लिया जाता है. यह कार्य जेएलएम एवं खलासी का है लेकिन मानवबल से कराया जाता है. वही बैठक के संबोधित करते हुए चौगाई सेकेशन के सचिव वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि हमसे क्या-क्या कार्य करने है, हमारा कार्य क्षेत्र क्या होगा यह निश्चित नहीं है.हमसे लाईन मैन का कार्य लिया जाता है.हमसे रनिंग लाईन में कार्य लिया जाता है. हमें कोई सुरक्षा उपकरण, यंत्र आदि मुहैया नहीं करायी जाती है. बैठक में निर्मल शर्मा, प्रेमचंद केसरी, कृष्णदेव चौधरी, सोनू कुमार पांडे, ओमप्रकाश शाह, श्याम नारायण प्रसाद, भारत लाल सिंह, राकेश कुमार, रवि कुमार ,रोहित राज, शिवजी यादव, शीतल प्रसाद, मनोज कुमार शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है