Loading election data...

करेंट लगने से नवविवाहिता की हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

स्थानीय थाना क्षेत्र के दुल्फा गांव में एक नवविवाहिता महिला की घर में काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 9:06 PM

धनसोई.

स्थानीय थाना क्षेत्र के दुल्फा गांव में एक नवविवाहिता महिला की घर में काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गयी. मृतक की प्रेम विवाह था. शादी के नौ माह बाद ही नवविवाहिता की मौत हो गयी. दुर्घटना मंगलवार की दोपहर बाद हुई,मृतक रिंकी कुमारी महज 19 वर्ष की थी. मवेशी का पखेव बनाने के दौरान उसे बिजली का करेंट लगा और वह असमय काल के गाल में समा गयी. ग्रामीणों की कहने पर मृतक के ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर जांच के लिए पुलिस टीम पहुंची. साथ में एफएसएल की टीम भी गयी. मृतक के पति ने रिंकी के मायके वालों को सूचना दी. जो रोहतास जिला के नटवार थाना के सराव टोला गांव निवासी हैं. वे बेटी के ससुराल पहुंचे तो उन्होंने आरोप लगाया कि उसके बेटी ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. और गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया है. थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया मृतक के शरीर पर कोई निशान नहीं था, सिर्फ हाथ में जले का निशान था. ससुराल वालों का कहना था हीटर पर खाना बनाने के दौरान दुर्घटना हुई है. उसका विवाह लगभग नौ माह पहले दीपक यादव के साथ हुआ था. अभी कोई संतान नहीं थी. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफएसएल रिपोर्ट के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि युवक ने प्रेम विवाह किया था. यह संयोग है कि ऐसी दुखद घटना हो गयी. बुधवार को लड़की के परिजनों ने पांच लोगो को नामजद आरोपित बनाते हुए दहेज के हत्या का मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version