विवाहिता ने बंद कमरे में खुद को लगायी आग, साथ में सो रही चार साल की बेटी की भी झुलसने से मौत

कोरान सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाडीह में एक महिला ने बंद कमरे में खुद को आग लगा आत्महत्या कर ली. साथ में सो रही चार साल की बेटी के जलने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 10:04 PM

डुमरांव.

कोरान सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाडीह में एक महिला ने बंद कमरे में खुद को आग लगा आत्महत्या कर ली. साथ में सो रही चार साल की बेटी के जलने से मौत हो गयी. बताया गया की पारिवारिक कलह से परेशान महिला ने यह कदम उठाया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के पति धन्नू सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मायके वालों द्वारा पति पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया गया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की उषा देवी 28 वर्ष और उसकी 4 वर्षीय बेटी नंदनी कुमारी एक कमरे में थे और कमरा अंदर से बंद पाया गया. पति का कहना है कि रात में सोने से पहले दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ था, वह कमरे में मझली बेटी के साथ सोने चली गई. मैं अपने बड़े पुत्र व छोटी बेटी के साथ बाहर सो रहा था. देर रात दो बजे के आस-पास जब छोटी बेटी दूध के लिए रोने लगी, तो मैं उसे आवाज देने कमरे के पास गया तो अंदर से धुआं उठ रहा था, लेकिन अंदर से कमरा बंद था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला का शव आधा जल चुका था, पास में उसकी बेटी झुलसने के कारण दम दम तोड़ चुकी थी. हालांकि उसका शरीर थोड़ा बहुत जला है. घटना की सूचना उषा देवी के मायके वालों को दी गयी है, जो नवानगर प्रखंड के वासुदेव के रहने वाले हैं. उनका कहना है पूजा की हत्या उसके पति ने की है, फिलहाल पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल जारी है. पति धनु को हिरासत में रखा गया है, हालांकि अभी मायके वालों द्वारा थाने को कोई आवेदन नही दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम हाउस लेकर पहुंचे मृतका के बड़े ससुर श्रीनाथ द्वारा बताया गया कि हमको घटना होने के बाद जानकारी मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version