बक्सर
. जिले के सभी 30 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच इंटरमीडिए वार्षिक परीक्षा दूसरे दिन मंगलवा को हुई. दूसरे दिन दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 181 परीक्षार्थी किंही कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. वहीं दाेनों पालियों की परीक्षा में कुल 13 हजार 596 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. वहीं दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 13 हजार 777 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जिले के सभी केंद्रों पर परीक्षा निर्धारित समय से ली गई. परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रवेश देने से पूर्व विधिवत मेन गेट पर वीक्षकों द्धारा तैनात दंडाधिकारी की उपस्थिति में जांच किया गया. जिससे कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ कदाचार करने से संबंधित कोई भी आपत्तिजनक इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस के साथ ही चीट पूर्जा नहीं ले जा सकें. वहीं दूसरे दिन पहली पाली में विज्ञान व कला संकाय के तहत गणित एवं दूसरी पाली में कला संकाय के तहत राजनीति शास्त्र एवं वाणिज्य संकाय के तहत फाउंडेशन काेार्स विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा देकर केंद्र से बाहर आने वाले परीक्षार्थियों के चेहरे पर मिला जुला भाव दिखा. वैसे परीक्षार्थियों ने बताया कि कुछ सवालों को छोड़ शेष सभी सवाल आसान थे. कुछ सवालों को घुमाकर पूछा गया था जिसे हल करने में परेशानी व समय अधिक लगा. सभी सवाल विषय वस्तु से पूछे गये थे. ऑब्जेक्टिव कई सवाल भी घुमाकर पूछे गये थे. जिसको हल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.जिले में दूसरे दिन मंगलवार को कुल 30 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व्यवस्था के बीच परीक्षा ली गई. जहां दोनों पालियों में कुल 13 हजार 777 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जिसमें कुल 13 हजार 596 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 181 अनुपस्थित रहे. दूसरे दिन पहली पाली में विज्ञान व कला संकाय के तहत गणित विषय की परीक्षा ली गई. जिसमें 6 हजार 366 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जिसमें 6 हजार 294 उपस्थित एवं 72 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के तहत राजनीति शास्त्र एवं वाणिज्य संकाय के तहत फाउंडेशन विषय की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 7 हजार 411 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जिसमें कुल 7 हजार 302 उपस्थित एवं 109 अनुपस्थित रहे. वहीं निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य रही. बक्सर जिला अंतर्गत सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है