फाइल- 29- रात के अंधेरे में हेठुआ मध्य विद्यालय से एमडीएम का चावल हुआ चोरी ग्रामीणों ने जांच के लिए उठाई आवाजबीडीओ ने जांच के लिए गठित किया टीम

रात के अंधेरे में हेठुआ मध्य विद्यालय से एमडीएम का चावल हुआ चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 6:51 PM

राजपुर. प्रखंड के हेठुआ मध्य विद्यालय से मंगलवार की रात गांव के ही किसी व्यक्ति द्वारा स्कूल से एमडीएम का चावल चोरी कर लिया गया है.जिस मामले में गांव के ग्रामीणों ने जांच की मांग उठाई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देर रात सुनसान होने पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा चावल की चोरी कर कर बेचने के लिए जा रहा था. जिसे देख ग्रामीणों ने हो हल्ला कर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने चोरी के आरोपित व्यक्ति को अपने हिरासत में लेकर थाने ले गयी. बुधवार की सुबह आरोपित व्यक्ति के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया गया. स्कूल पर पोषक क्षेत्र के सभी ग्रामीण पहुंचकर घटना का विरोध जताने लगे. इसकी सूचना शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी को दी गयी. विभाग के अधिकारी ने पहुंच कर जांच किया. जिस जांच में चावल बेचने की बात सामने नहीं आयी. स्कूल में मौजूद बच्चों के अनुपात में मध्याह्न भोजन नहीं बनने का मामला उजागर हुआ. विद्यालय में मध्याह्न भोजन में हो रही गड़बड़ी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच के लिए आवेदन देकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की गई. गांव के ग्रामीण विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुशील राम,बबन सिंह, तारकेश्वर खरवार, अमरेश कुमार, राहुल कुमार, दशरथ सिंह, सुधीर कुमार, दीपक चौबे, राममूरत कोहार, निरंजन कुमार, चितरंजन कुमार, अरुण सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि इस विद्यालय से विगत छह माह पहले बच्चों के पढ़ाई के लिए लगे डिजिटल प्रोजेक्टर की भी चोरी कर लिया गया है. जिस मामले में अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. तब तक चावल की चोरी होने से चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है. जिसकी सही तरीके से जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई होना चाहिए. सबसे बड़ी बात है कि विद्यालय में हुई चावल की चोरी कहां गया और आरोपी व्यक्ति कैसे छूट गया? यह लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. क्या बोले अधिकारी ग्रामीणों की सूचना पर विद्यालय पहुंचकर इसकी जांच की गयी. जिस जांच में स्टॉक पंजी से मिलान किया गया. जिस पंजी के अनुसार विद्यालय में चावल सही पाया गया. लेकिन बच्चों के अनुपात में मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा था. जिसको लेकर फटकार लगायी गयी. स्वामीनाथ सिंह, बीआरपी राजपुर ग्रामीणों द्वारा आवेदन प्राप्त किया गया है. जिस आवेदन के आलोक में जांच टीम का गठन किया गया है. जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं मध्याह्न भोजन बीआरपी सहित कई अन्य लोगों को शामिल किया गया है जो इसकी सही जांच कर लिखित रिपोर्ट जमा करेंगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. सिद्धार्थ कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version